Samsung Galaxy Event 2025: सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स के साथ वापसी करने जा रहा है। कंपनी का मेगा Galaxy Event 4 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे (IST) से शुरू होगा। इस दौरान सैमसंग दो बड़े प्रोडक्ट्स पेश करेगा – Galaxy Tab S11 Series और बहुप्रतीक्षित Galaxy S25 FE।
सैमसंग का नया सरप्राइज आ रहा है! 4 सितंबर को लॉन्च होंगे Galaxy S25 FE और Tab S11 Series। जानें कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले से जुड़े सभी अपडेट्स।
लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग Samsung Newsroom India और आधिकारिक YouTube चैनल पर होगी। यूज़र्स पहले से ही Galaxy Tab S11 सीरीज़ को प्री-रिज़र्व करके जल्दी डिलीवरी और खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें एक चार्जिंग एडेप्टर भी शामिल है।
Read More: Samsung का One UI अब स्मार्ट होम अप्लायंसेस में
अब अगर बात करें Galaxy S25 FE की तो इसमें कई दमदार अपडेट्स देखने को मिलेंगे। फोन का डिजाइन पहले से ज्यादा स्लिम (7.4mm) और हल्का (190g) होगा। इसमें मिलेगा 6.7-इंच का 120Hz डिस्प्ले, पावरफुल Exynos 2400 प्रोसेसर, और लेटेस्ट One UI 8 (Android 16)। कैमरा सेटअप भी अपग्रेड किया गया है, जिसमें 50MP + 12MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा और नया 12MP फ्रंट कैमरा शामिल है। बैटरी भी बड़ी होगी – 4,900mAh, जिससे पावर और बैकअप दोनों बेहतर रहेंगे।
Read More: भारत में शुरू हुई Samsung लैपटॉप की मेकिंग
यह लॉन्च त्योहारों के सीज़न की शुरुआत को और खास बनाएगा। टेक लवर्स और सैमसंग फैंस के लिए यह इवेंट वाकई गेम-चेंजर साबित हो सकता है।