PS5 ROM Keys Leak: 2026 की शुरुआत ग्लोबल गेमिंग कम्युनिटी के लिए काफी हलचल भरी रही है। नए साल की शुरुआत के साथ ही यह खबर फैलने लगी कि PlayStation 5 (PS5) के ROM keys अब पब्लिक हो चुके हैं। यह कोई आम टेक्निकल गड़बड़ी नहीं, बल्कि PS5 की सिक्योरिटी की सबसे अंदरूनी परत से जुड़ा गंभीर मामला है। इसी वजह से गेमर्स के बीच डर और उत्साह दोनों एक साथ देखने को मिल रहे हैं।
PS5 ROM Keys लीक की खबर से गेमिंग दुनिया में हलचल मच गई है, जानिए यह हार्डवेयर लेवल समस्या क्या है, आम गेमर्स पर इसका क्या असर होगा और Sony क्यों परेशान है।
PS5 ROM Keys लीक क्यों माना जा रहा है बड़ा खतरा?
PS5 के ROM keys का लीक होना एक ऐसा मुद्दा है, जिसे एक्सपर्ट्स हल्के में नहीं ले रहे। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने इसे ‘unpatchable problem’ बताया है। वजह साफ है कि ये keys बदली नहीं जा सकतीं क्योंकि ये PS5 के APU चिप में स्थायी रूप से जली होती हैं। इसका मतलब यह हुआ कि जो PS5 कंसोल पहले से लोगों के घरों में मौजूद हैं, वे आने वाले कई सालों तक इस असर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
PS5 ROM keys leaked.
Lmao GGs
— Shadz (@Shadzey1) December 31, 2025
PS5 स्टार्ट होते ही क्या होता है?
इस मामले को समझने के लिए PS5 के स्टार्ट होने की प्रक्रिया जानना जरूरी है। जब आप PS5 ऑन करते हैं, तो उसका CPU सबसे पहले BootROM नाम का कोड चलाता है। यही कोड तय करता है कि सिस्टम सुरक्षित है या नहीं और कौन सा सॉफ्टवेयर चलाया जा सकता है। अब जब ROM keys सबके सामने आ चुकी हैं, तो हैकर्स इस BootROM और bootloader को गहराई से समझ सकते हैं क्योंकि यह समस्या हार्डवेयर लेवल पर है इसलिए Sony सिर्फ एक सॉफ्टवेयर अपडेट से इसे ठीक नहीं कर पाएगी।
Sony के पास क्या विकल्प बचते हैं?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Sony के पास फिलहाल दो ही रास्ते हो सकते हैं। पहला, भविष्य में नया हार्डवेयर वर्जन लॉन्च करना। दूसरा, बड़े स्तर पर कंसोल रिकॉल करना। हालांकि, रिकॉल को लेकर उम्मीदें काफी कम बताई जा रही हैं।
READ MORE: भारतीय गेमर्स के लिए खुशखबरी, Windows 11 में Xbox कंट्रोलर का बड़ा बदलाव
आम गेमर्स पर इसका क्या असर होगा?
अभी इसका मतलब यह नहीं है कि हर किसी को फ्री गेम मिलने लगेंगे, लेकिन इतना तय है कि जेलब्रेक और कस्टम फर्मवेयर बनाने का रास्ता अब आसान हो सकता है। हैकर्स को PS5 की सिक्योरिटी सिस्टम की ज्यादा साफ जानकारी मिल चुकी है। कुछ यूजर्स इसे पॉजिटिव भी मान रहे हैं क्योंकि इससे PS5 पर Linux चलाने और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होने की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ Piracy को लेकर चिंता भी बढ़ेगी।
READ MORE: keyboard की F और J पर होती हैं ये सीक्रेट लाइनें, जाने इसके फायदे
Sony क्यों है दबाव में?
यह मामला सिर्फ टेक्नोलॉजी का नहीं, बल्कि ब्रांड पर भरोसे का भी है। 2026 में PS5 की छवि पर इसका असर पड़ सकता है। फिलहाल, Sony ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पूरी गेमिंग इंडस्ट्री इस मामले पर करीबी नजर रखे हुए है।
