Perplexity AI Email Assistant : US बेस्ड AI कंपनी Perplexity AI ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Email Assistant है । यह असिस्टेंट उन लोगों की मदद करता है जिन्हें रोज बहुत सारे ईमेल लिखने, पढ़ने और संभालने होते हैं। अभी यह सुविधा Gmail और Outlook यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे Perplexity Max सब्सक्राइबर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Perplexity AI का नया Email Assistant अब Gmail और Outlook में ईमेल लिखना, इनबॉक्स व्यवस्थित करना और मीटिंग शेड्यूल करना बनाएगा बेहद आसान।
क्या करता है Email Assistant?
यह असिस्टेंट यूजर की लिखने की शैली और बात करने के तरीके को समझकर उसी टोन में ईमेल लिखता है। साथ ही, यह आपके कैलेंडर और समय सारणी को देखकर मीटिंग के लिए सही समय सुझाता है। यह यूजर की पसंद, कार्य पैटर्न और प्राथमिकताओं को भी समझता है। यही चीज इसे सामान्य AI टूल्स से अलग बनाती है।
Introducing Perplexity Email Assistant.
Now anyone can have a personal assistant in their email that schedules meetings, drafts replies, and labels priorities.
Perplexity Email Assistant is now available on Gmail and Outlook for all Perplexity Max subscribers. pic.twitter.com/WbUbK4YAf0
— Perplexity (@perplexity_ai) September 22, 2025
सुरक्षा पर कंपनी का दावा
Perplexity ने कहा है कि यह असिस्टेंट यूजर के डेटा पर ट्रेन नहीं होता बल्कि यह सिस्टम GDPR और SOC 2 सुरक्षा मानकों का पालन करता है।
READ MORE: Gmail कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा ई-मेल प्लेटफॉर्म
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
जो यूजर Perplexity Max प्लान लेते हैं वह अपने ईमेल से बस assistant@perplexity.com पर एक ईमेल भेज दें। इसके बाद यह असिस्टेंट आपके अकाउंट से जुड़ जाएगा और काम शुरू कर देगा।
यह आपके लिए ईमेल का ड्राफ्ट तैयार करेगा, जरूरी ईमेल्स को प्राथमिकता देगा, पुराने बातचीत थ्रेड्स को व्यवस्थित करेगा और मीटिंग समय सुझाएगा। आप चाहे तो किसी ईमेल बातचीत में इसे CC में डालकर भी शामिल कर सकते हैं।
READ MORE: Gmail यूजर्स सावधान! इस मेल पर गलती से भी न करें यकीन
कीमत और उपलब्धता
Email Assistant, Perplexity Max प्लान में शामिल है, जिसकी कीमत 200 डॉलर है। फिलहाल, यह केवल Gmail और Outlook को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि आप असिस्टेंट से सीधे सवाल भी पूछ सकते हैं।
