AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति

5 mins read
12 views
AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति
January 9, 2026

Nvidia First CMO: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सबसे आगे चल रही कंपनी Nvidia अब सिर्फ तकनीक ही नहीं, ब्रांड रणनीति को भी नई ऊंचाई पर ले जाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी ने गूगल की अनुभवी मार्केटिंग लीडर Alison Wagnefeld को अपना पहला Chief Marketing Officer नियुक्त किया है। यह कदम Nvidia के तेजी से बदलते कारोबारी स्वरूप की ओर इशारा करता है।

AI इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Nvidia ने पहली बार CMO पद बनाया। जानिए इस फैसले का कंपनी पर क्या असर पड़ेगा।

अब पूरी मर्केटिंग टीम नए CMO के नेतृत्व में

अब तक Nvidia में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी जिम्मेदारियां अलग-अलग अधिकारियों के पास थीं। Alison Wagnefeld की नियुक्ति के साथ कंपनी ने इन सभी भूमिकाओं को एकीकृत करने का फैसला किया है। फरवरी से कार्यभार संभालने के बाद वह सीधे CEO Jensen Huang को रिपोर्ट करेंगी और पूरी मार्केटिंग टीम उनके नेतृत्व में काम करेगी।

READ MORE–  Meta को टक्कर देगा Rokid का स्मार्ट चश्मा, दाम भी कम

Google Cloud से Nvidia तक का सफर

Alison Wagnefeld का टेक इंडस्ट्री में लंबा और प्रभावशाली अनुभव रहा है। उन्होंने करीब 10 साल तक गूगल में काम किया। Google Cloud के लिए मार्केटिंग रणनीतियां तय करने में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। अब उनका अनुभव Nvidia को एक टेक कंपनी से ग्लोबल AI ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद कर सकता है।

ChatGPT के बाद बदली Nvidia की किस्मत

OpenAI द्वारा ChatGPT लॉन्च होने के बाद एआई टेक्नोलॉजी की मांग जिस रफ्तार से बढ़ी, उसमें Nvidia सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरी। AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए जरूरी हाई-परफॉर्मेंस चिप्स में Nvidia की पकड़ ने कंपनी को अभूतपूर्व ग्रोथ दिलाई और उसे AI क्रांति का केंद्र बना दिया।

READ MORE- ब्रिटेन में X हुआ बैन! Musk की बढ़ी टेंशन

CEO बना AI का चर्चित नाम

Nvidia की इस जबरदस्त सफलता ने इसके CEO जेंसन हुआंग को भी टेक जगत का चर्चित नाम बना दिया। हाल ही में लास वेगास में आयोजित CES 2026 में उन्होंने सामान्य समय से पहले ही कंपनी के नए AI सर्वर सिस्टम्स का खुलासा भी किया है। साथ ही इस मंच से कहा कि AI की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर है और हर कंपनी अगली सीमा तक पहुंचना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू
Previous Story

कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू

south korea supreme court bitcoin exchange seizure
Next Story

एक्सचेंज में रखे Bitcoin को किया जा सकता है जब्त

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss