सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

5 mins read
639 views
New rules of social media
January 9, 2025

भारत सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा जारी किया है।

Social Media New Rule: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पब्लिक कंसल्टेशन के लिए पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन ड्रॉफ्ट नियम जारी कर दिए हैं। इस ड्रॉफ्ट रूल में बच्चों को तकनीक से बचाने और डिजिटल स्पेस के नुकसान का जिक्र है। मंत्री ने साफ किया है कि यह आखिरी फैसला नहीं है। नियम के लागू होने के बाद जरूरत पड़ने पर इसमें सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डेटा प्रोटेक्शन के जरिए बच्चों को टेक्नोलॉजी की ताकत से परिचित कराया जाएगा, साथ ही उन्हें इसके खतरों से भी बचाया जाएगा। सरकार ने 3 जनवरी को ड्रॉफ्ट DPDP रूल्स 2025 जारी किया था, जिसे 18 फरवरी 2025 तक पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।

पैरेंट्स से लेनी होगी इजाजत

नए ड्राफ्ट रूल के मुताबिक, नाबालिग बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के यूज पर रोक लगाई जा सकती है। यानी कि बच्चों को अब सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने से पहले अपने पैरेंट्स से इजाजत लेनी होगी। इसके लिए एक वर्चुअल टोकन का यूज किया जाएगा, जिसके जरिए बच्चे अपने पैरेंट्स से वर्चुअली सोशल मीडिया यूज करने की इजाजत ले सकेंगे। बता दें कि यह एक तरह की वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी, जिसके जरिए बच्चों की उम्र को वेरिफाई किया जाएगा।

क्या कहती है सरकार

सरकार का कहना है कि वर्चुअल टोकन की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया जाएगा, ताकि बच्चों को इजाजत मिलने में कोई दिक्कत न आए। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टोकन सिस्टम का इस्तेमाल कई मामलों जैसे आधार आधारित ट्रांजेक्शन में किया जा सकेगा।

यह टोकन सिस्टम टेम्पररी होगा, जो सिर्फ एक बार के लेन-देन तक ही सीमित रहेगा। इसके बाद टोकन खुद ही खत्म हो जाएगा। इस मामले में कई एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है। मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में प्राइवेसी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WEF Report 2025
Previous Story

WEF Report 2025: फ्यूचर टेक्नोलॉजी अपनाने में भारत टॉप पर

Apple
Next Story

Siri ने सुन ली सारी प्राइवेट बातें… अब Apple ने कही ये बात

Latest from Latest news

BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss