Aurora AI अब बताएगा हवा की क्वालिटी, Microsoft ने किया अपग्रेड

7 mins read
65 views
Aurora
May 26, 2025

Microsoft की ओर से विकसित किया गया AI आधारित मौसम पूर्वानुमान मॉडल Aurora अब और भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है।

Microsoft Aurora AI: मौसम की जानकारी और भविष्यवाणी करना विज्ञान और टेक्नोलॉजी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। बदलते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण के बीच अब यह और भी जरूरी हो गया है कि हम न केवल मौसम की जानकारी रखें, बल्कि हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी के बारे में भी समय से पहले जान सकें। इसी दिशा में एक बड़ी पहल की है माइक्रोसॉफ्ट ने, जिसके रिसर्चर्स द्वारा विकसित किया गया फाउंडेशनल AI मॉडल Aurora अब वायु गुणवत्ता की सटीक भविष्यवाणी करने में भी सक्षम हो गया है।

क्या है Aurora मॉडल?

Aurora Microsoft का एक शक्तिशाली AI मॉडल है, जिसे मूल रूप से मौसम संबंधी घटनाओं की भविष्यवाणी करने के लिए तैयार किया गया था। यह मॉडल पहले ही तूफान, चक्रवात, बारिश और तापमान में बदलाव जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी करने में इस्तेमाल हो रहा था। अब इसे और अधिक रिफाइनड किया गया है, ताकि यह वायु प्रदूषण यानी एयर क्वालिटी की भी सटीक और तेज भविष्यवाणी कर सके।

कैसे काम करता है Aurora?

Aurora को तैयार करने में Microsoft ने भारी मात्रा में डेटा का उपयोग किया है। इसमें 10 लाख से अधिक घंटों के सैटेलाइट, रडार और मौसम स्टेशनों से प्राप्त डेटा, पुराने मौसम के सिमुलेशन और पूर्वानुमान और विविध मौसमीय स्रोतों से प्राप्त विशाल और विविध डाटा सेट शामिल हैं।

इस डेटा को Aurora का एन्कोडर आर्किटेक्चर एक मानक फॉर्मेट में बदल देता है, ताकि AI उसे अच्छे से समझ सके और सटीक परिणाम दे सके।

वायु गुणवत्ता की भविष्यवाणी कैसे करता है Aurora?

अब Aurora सिर्फ मौसम तक सीमित नहीं रहा। Microsoft ने इसे इस तरह प्रशिक्षित किया है कि यह हवा में मौजूद PM2.5, PM10 जैसे हानिकारक कणों, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, ओज़ोन और अन्य प्रदूषकों का विश्लेषण कर सके। इसके आधार पर यह बता सकता है कि किसी क्षेत्र की हवा कितनी साफ है या कितनी प्रदूषित। यह भविष्यवाणी न केवल तेज है बल्कि अत्यधिक सटीक भी मानी जा रही है। यह आम लोगों, स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकारों को समय रहते सचेत करने में मदद कर सकती है ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें।

अब ओपन-सोर्स और MSN Weather ऐप में उपलब्ध

Aurora को Microsoft  ने अब ओपन-सोर्स कर दिया है। यानी इसके सोर्स कोड और मॉडल वेट्स अब आम लोगों और डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, इसका एक खास वर्जन अब MSN Weather ऐप में भी इंटीग्रेट कर दिया गया है। इससे उपयोगकर्ताओं को प्रति घंटे के पूर्वानुमान (जैसे बादल कवर, हवा की गुणवत्ता आदि) भी उपलब्ध होंगे।

क्या है इसका फायदा?

  • सटीक पूर्वानुमान: आम लोगों को समय रहते चेतावनी मिल सकती है।
  • स्वास्थ्य सुरक्षा: जो लोग अस्थमा या फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें प्रदूषण वाले दिनों में सतर्क रहना आसान होगा।
  • सरकारी योजनाओं में सहयोग: नीति-निर्माता हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए डेटा आधारित फैसले ले सकते हैं।
  • शोध और विकास में मदद: रिसर्चर्स अब Aurora के ओपन-सोर्स मॉडल का उपयोग कर और भी नए प्रयोग कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MacBook
Previous Story

Apple Days धमाका, iPhone 16 से लेकर MacBook तक पर बंपर छूट

Elon Musk लाएंगे सस्ता इंटरनेट? जानिए Starlink की भारत में प्लानिंग
Next Story

Elon Musk लाएंगे सस्ता इंटरनेट? जानिए Starlink की भारत में प्लानिंग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss