रोमांटिक स्कैम से बचाने के लिए Meta ला रहा नया फीचर

5 mins read
121 views
digital fraud
February 14, 2025

रोमांस घोटाले के बढ़ते मामलों के बीच, Meta ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जो यूजर्स को उन खातों से बचने में मदद करेगी जो पहले संदिग्ध गतिविधि में शामिल रहे हैं।

Meta New Feature: आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि अब डेटिंग भी ऑनलाइन हो गई है। इतना ही नहीं लोग अब प्यार करने के लिए भी डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इसी का फायदा अब स्कैमर्स भी उठा रहे हैं। इन दिनों रोमांस स्कैम काफी बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। लोगों को इससे बचाने के लिए अब Meta ने सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल, Meta ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जिसपर अभी टेस्टिंग चल रही है।

क्या है रोमांस स्कैम

रोमांस स्कैम में साइबर क्रिमिनल पहले लोगों का विश्वास और प्यार जीतने के लिए नकली प्रोफाइल बनाते हैं। फिर वह पीड़ित का डेटा चुराने या पीड़ित को रोमांटिक या करीबी रिश्ते का भ्रम देकर फाइनेंस नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। क्रिमिनल्स डेटिंग ऐप्स पर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए खुद को बेहद ग्लैमर्स, सिंगल और सक्सेस व्यक्ति के रूप में बताते हैं।

कैसा है Meta  का नया फीचर

रोमांस स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए META ने कहा है कि वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। अगर यह सफल होता है, तो सबसे पहले यह Instagram पर आएगा। इस फीचर का मकसद लोगों को ऐसे स्कैम से बचाने का है। मान लीजिएग जब आप किसी अननोन अकाउंट से बातचीत करने की सोचेंगे तो उससे पहले ही यह फीचर उस अकाउंट को लेकर आपके पास सेफ्टी नोटिस भेजेगा। इस नोटिस की मदद से यूजर्स यह जान पाएंगे कि जिस अकाउंट से वह बातचीत करने जा रहे हैं, उसने पहले कुछ गलत किया है या नहीं। फ्यूचर में यह WhatsApp और Facebookपर भी उपलब्ध होगा।

WhatsApp पर कैसे करेगा काम

WhatsApp पर इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को काफी सुविधा मिलेगी। दरअसल, कंपनी एक toggle देने जा रही है, जिसे ऑन करने के बाद WhatsApp यूजर्स के पास अनजान नंबर से आने वाली वीडियो और वॉयस कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएंगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PM Modi
Previous Story

एलन मस्क ने पीएम मोदी को क्या दिया गिफ्ट? देखें फोटो

iPhone SE 4 features
Next Story

जल्द लॉन्च हो सकता है iPhone SE4, Tim Cook ने किया डेट कन्फर्म

Latest from Cybersecurity