Facebook, Instagram से जुड़ो और लाखों पाओ!

6 mins read
329 views
Mark Zuckerberg
January 27, 2025

Meta ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को जोड़ने के लिए करीब 4.31 लाख तक की पेशकश की है। यह फैसला अमेरिका में TikTok के भविष्य में बैन होने के लेकर लिया गया है।

Mark Zuckerberg: Meta ने अमेरिका में क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए करीब 4.31 लाख तक की पेशकश की है। कंपनी ने यह कदम Breakthrough Bonus Program के तहत उठाया है, जिसे TikTok क्रिएटर्स को आकर्षित करने के लिए बनाया है। बता दें कि अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच Meta इस अवसर को अपनाने की कोशिश कर रही है।

TikTok के बैन का खतरा

अमेरिका में 170 मिलियन यूजर्स वाले TikTok पर सरकार की कड़ी निगरानी के कारण बैन लगने का खतरा है। यह प्लेटफॉर्म कई क्रिएटर्स के लिए आजीविका का बड़ा जरिया बन गया है। ऐसे में अगर TikTok पर बैन लगता है या कोई और बैन लगता है तो Meta ने खुद को एक अच्छा विकल्प के तौर पर पेश किया है। बता दें कि अमेरिकी SC के फैसले के अनुसार, ByteDance को या तो TikTok को बेचने या अमेरिका में इसे बंद करने का ऑप्शन दिया है। सरकार ने इस प्लेटफॉर्म को विदेशी दुश्मन बताया है, जिसे डेटा सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है।

क्या है Meta का Breakthrough Bonus Program

Meta की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए क्रिएटर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।

क्या है नियम

  • फेसबुक पर 20 ओरिजिनल रील्स और 10 रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जानी चाहिए।
  • यह प्रक्रिया 90 दिनों तक हर 30 दिन में की जानी चाहिए।
  • रील पूरी तरह से ओरिजिनल होनी चाहिए और किसी अन्य प्लेटफॉर्म से रीपोस्ट नहीं की जा सकती।

किसे मिलेगा फायदा

यह प्रोग्राम सिर्फ उन क्रिएटर्स के लिए है, जो पहली बार Facebook या Instagram से जुड़े हैं। Meta का यह कदम क्रिएटर्स को TikTok जैसे प्लेटफॉर्म से हटाकर अपने प्लेटफॉर्म पर लाना है।

Meta में बदलाव

Meta अपने प्लेटफॉर्म को TikTok जैसा बनाने बनाने को लेकर काम कर रहा है। जैसे की मान लिजिए, Instagram प्रोफाइल अब पारंपरिक स्क्वायर पोस्ट के बजाय रेक्टैंगुलर पोस्ट और वीडियो दिखा रहे हैं। TikTok के वर्टिकल वीडियो लेआउट से प्रेरित बदलाव सभी को पसंद नहीं आए हैं। Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने X   पर स्वीकार किया है कि इन बदलावों के बारे में यूजर्स को पहले से सूचित न करना उनकी गलती थी।

कौन-कौन से हैं Meta के नए फीचर्स

  • एफिलिएट लिंक: वीडियो में सीधे एफिलिएट लिंक जोड़ने का ऑप्शन।
  • ब्लू चेक वेरिफिकेशन: सब्सक्रिप्शन अब मुफ्त है।
  • Edits ऐप: यह वीडियो एडिटिंग ऐप ByteDance के CapCut जैसा ही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Uber
Previous Story

‘मेरा मन कर रहा है बाबू’… Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा ऐसा मैसेज

Artificial intelligence
Next Story

Cancer से Vaccine तक पता लगा सकेगा Artificial intelligence

Latest from Apps

Don't Miss