MapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी पर चर्चा तेज

5 mins read
170 views
MapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी पर चर्चा तेज
October 28, 2025

MapmyIndia: भारत की प्रमुख मैपिंग कंपनी Mappls MapmyIndia ने हाल ही में Perplexity AI के साथ संभावित साझेदारी में रुचि दिखाई है। यह कदम तब सामने आया जब Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि सटीक नक्शे बनाना एक बहुत जटिल प्रक्रिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए MapmyIndia ने अपनी दशकों की मेहनत और अनुभव को सामने रखा और Perplexity को अपने मजबूत भारतीय मैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया।

1995 से भरोसेमंद भारतीय मैपिंग कंपनी

MapmyIndia ने बताया कि वह 1995 से भारत के नक्शे बनाने का काम कर रही है और अब तक घर-नंबर स्तर तक सटीक डेटा तैयार कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि यह सटीकता लंबे समय तक ग्राउंड डेटा कलेक्शन और रीयल-टाइम अपडेट्स से हासिल हुई है। MapmyIndia ने कहा कि इतने सटीक नक्शे बनाना अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स के लिए भी आसान नहीं है। कंपनी ने कहा कि नक्शे सिर्फ डेटा नहीं हैं, बल्कि यह देश की शासन व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी और व्यापार के लिए जरूरी राष्ट्रीय ढांचा हैं।

READ MORE:  India AI Summit 2026 से पहले सरकार ने लॉन्च किए 3 ग्लोबल चैलेंज, जीतने पर मिलेगा गिफ्ट

Zoho के बाद अब Perplexity AI पर ध्यान

हाल ही में Zoho के साथ समझौते के बाद अब MapmyIndia की नजर Perplexity AI के साथ सहयोग पर है। कंपनी का कहना है कि उसका AI-रेडी भारतीय मैपिंग प्लेटफॉर्म किसी भी AI टूल या असिस्टेंट में आसानी से जोड़ा जा सकता है। अगर यह साझेदारी होती है, तो Perplexity AI के सर्च और एंटरप्राइज टूल्स को और ज्यादा स्थानीय और सटीक जियो-डेटा मिल सकेगा, जिससे उनके परिणाम और बेहतर हो जाएंगे।

READ MORE: Zoho के CEO का प्राइवेसी पर अनोखा नजरिया, ‘सीक्रेट लवर’ और ‘सीक्रेट रेबेल’ केस

3.5 करोड़ से अधिक यूजर्स का भरोसा

  • MapmyIndia ने बताया कि उसके Mappls एप और सेवाओं पर अब 35 मिलियन से ज्यादा यूजर्स भरोसा कर रहे हैं। कंपनी अब भारत से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार कर रही है।
  • MapmyIndia ने खुद को एक ‘स्वदेशी तकनीकी समाधान’ के रूप में पेश किया है, जो भारतीय जरूरतों के अनुसार बना है लेकिन वैश्विक स्तर पर भी उपयोगी साबित हो सकता है।
  • कंपनी ने कहा कि वह भारत के AI-आधारित डिजिटल भविष्य की नींव बनने के लिए पूरी तरह तैयार है और लोगों से Mappls ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Coinbase समर्थित x402 प्रोटोकॉल में तेजी, लेनदेन में बड़ा इजाफा
Previous Story

Coinbase समर्थित x402 प्रोटोकॉल में तेजी, लेनदेन में बड़ा इजाफा

टॉयलेट में फोन चलाना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक!
Next Story

टॉयलेट में फोन चलाना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक!

Latest from Tech News

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन
गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

Humanoid Robot: दुनिया के बेहतरीन सर्जन अब मेडिकल कॉलेजों से नहीं  बल्कि फैक्ट्रियों तैयार होकर निकलेंगे। कठिन से कठिन एवं नाजुक सर्जरी को बड़े

Don't Miss