Maha Kumbh 2025: Sahaiyak चैटबॉट करेगा आपकी हर मदद, जानें फीचर्स

5 mins read
115 views
SahAIyak chatbot
December 20, 2024

महाकुंभ के लिए पहली बार AI चैटबॉट विकसित किया गया है। इस चैटबॉट के जरिए आपको कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में कुंभ मेला में पहली बार AI चैटबॉट तैयार किया गया है। इस चैटबॉट के जरिए आप कुंभ से जुड़ी हर तरह की इन्फॉरमेशन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। महाकुंभ में आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए में उनकी मदद के लिए बेहद खास कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया गया है। यह प्रोग्राम लोगों को हर समय अहम जानकारियां देता रहेगा।

क्या-क्या काम करेगा Kumbh Sah’AI’yak chatbot?

कुंभ Sah’AI’yak chatbot एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो कुंभ मेले में आने वाले लोगों की मदद करेगा। यह प्रोग्राम लोगों को जरूरी जानकारी देगा, उन्हें रास्ता दिखाएगा और उनकी मदद करेगा। इतना ही नहीं यह प्रोग्राम कई भाषाओं में काम करेगा, इसलिए अलग-अलग देशों से आने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्या है कुंभ Sah’AI’yak कुंभ चैटबॉट के फीचर

  • चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 से ज्यादा भाषाओं में जानकारी देगा। इसे Bhashini ऐप के साथ भी जोड़ा गया है।
  • लोग इस चैटबॉट से टेक्स्ट मैसेज या आवाज के माध्यम से बात कर सकते हैं, जिससे यह सभी प्रकार के लोगों के लिए सुलभ हो जाता है।
  • Google Maps के साथ एकीकृत होने के कारण यह चैटबॉट लोगों को गंगा स्नान घाटों, मंदिरों, साधु अखाड़ों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में मदद करेगा।
  • यह चैटबॉट आपको महाकुंभ के इतिहास, परंपराओं और महत्व के बारे में बताएगा, जिससे आपको इस सांस्कृतिक अनुभव को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।
  • यहां आने वाले लोगों को सरकार द्वारा मान्यता टूर पैकेज, लोकल होटल, होमस्टे और यात्रा संबंधी सलाह मिलेगी।

कहां यूज कर सकेत हैं कुंभ Sah’AI’yak

कुंभ Sah’AI’yak चैटबॉट का इस्तेमाल आप महाकुंभ 2025 मोबाइल ऐप या WhatsApp पर कर सकते हैं। हर तरह के लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चैटबॉट रियल टाइम जानकारी देगा और लोगों की मदद करेगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले लोग आसानी से महाकुंभ मेले में आ सकें। महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Android phones banned in Ram Mandir
Previous Story

राम मंदिर में सिर्फ Android फोन क्यों हुआ बैन! जानें वजह

Google Find My Device
Next Story

कभी नहीं खोएगा कीमती सामान, घर लें आएं Jio का ये डिवाइस

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss