Lava Band28: आज भी कॉल ड्रॉप और कमजोर 4G Network से परेशान देश के उन लाखों यूजर्स के लिए राहत की खबर है। भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava ने अपने स्मार्टफोन्स में एक ऐसा तकनीकी बदलाव किया है, जो सीधे नेटवर्क क्वालिटी पर असर डालेगा। कंपनी अब अपने कई 4G और 5G फोन्स में Band 28 700 MHz सपोर्ट देने जा रही है, जिससे सिग्नल की पहुंच और मजबूती दोनों बढ़ेगी। तो आइए जानते हैं इस और क्या फायदा मिलनेवाले हैं।
कमजोर सिग्नल की समस्या से मिलेगा छुटकारा! Lava के इन स्मार्टफोन्स में जुड़ा Band 28 सपोर्ट, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा।
क्या है Lava का नया नेटवर्क फोकस
Lava का कहना है कि वह सिर्फ नए फीचर्स या कैमरा अपग्रेड पर नहीं है। यह ग्राउंड लेवल कनेक्टिविटी प्रॉब्लम पर काम कर रही है। Band 28 यानी 700 MHz स्पेक्ट्रम कम फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिससे मोबाइल टावर का सिग्नल ज्यादा दूर तक और दीवारों के अंदर तक आसानी से पहुंचता है। यही वजह है कि ग्रामीण, कस्बाई और सेमी-अर्बन इलाकों में यह बैंड बेहद कारगर माना जाता है।
READ MORE– Sam Altman और Jony Ive का पहला AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट क्या है?
आम यूजर को क्या होगा सीधा फायदा
इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके यहां आज भी नेटवर्क बार-बार गायब हो जाता है या कॉल करते वक्त आवाज टूटती है। Band 28 सपोर्ट के साथ Lava के Smartphones में कॉलिंग पहले से ज्यादा स्टेबल होगी। 4G डेटा स्पीड में सुधार दिखेगा। इनडोर लोकेशन पर भी नेटवर्क बना रहेगा। दूर-दराज के इलाकों में कवरेज बेहतर होगी। यानी बिना सिम बदले और बिना अतिरिक्त खर्च के नेटवर्क एक्सपीरियंस सुधरेगा।
सिर्फ हार्डवेयर नहीं, सॉफ्टवेयर पर भी काम
Lava का दावा है कि उसने Band 28 को सिर्फ जोड़ कर छोड़ नहीं दिया गया है। इसके लिए फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कंपनी ने अलग-अलग नेटवर्क कंडीशंस में फील्ड टेस्टिंग की है, ताकि यूजर को रियल लाइफ में बेहतर कनेक्टिविटी मिले। यही वजह है कि यह अपग्रेड केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा।
READ MORE– Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग
4G यूजर्स पर ही Lava का फोकस क्यों
Lava ने साफ किया है कि उसका यह नेटवर्क अपग्रेड लगभग हर सेगमेंट को कवर करेगा। इसमें 5G के साथ-साथ किफायती 4G फोन भी शामिल हैं। अग्नि सीरीज, प्ले सीरीज, बोल्ड सीरीज, युवा सीरीज, ब्लेज और शार्क सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलेगा। भले ही 5G की चर्चा तेज हो, लेकिन हकीकत यह है कि भारत में आज भी बड़ी आबादी 4G नेटवर्क पर निर्भर है। 2025 की शुरुआत तक देश में 60 करोड़ से ज्यादा 4G यूजर्स मौजूद थे, जो 5G यूजर्स से कहीं ज्यादा हैं। वहीं BSNL जैसे ऑपरेटर 3G सेवाएं बंद करने की तैयारी में हैं। जिससे 4G फोन की जरूरत और बढ़ने वाली है।
सस्ते सेगमेंट में Lava की रणनीति
Lava के पास 10 हजार रुपये से कम कीमत में कई 4G स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। Band 28 सपोर्ट देकर कंपनी उन यूजर्स को टारगेट कर रही है, जो महंगे फोन नहीं खरीद सकते लेकिन बेहतर नेटवर्क एक्सपीरियंस चाहते हैं। यह कदम Lava को बजट सेगमेंट में बाकी ब्रैंड्स से अलग पहचान दिला सकता है।
अगर Lava की यह रणनीति सफल रहती है, तो आने वाले समय में Lava के फोन कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में पहली पसंद बन सकते ह
