चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक iPhone 14 Pro Max चार्ज करते समय महिला के हाथ में फोन फट गया, जिससे यूजर गंभीर रूप से घायल हो गया।
iPhone 14 Pro Max : फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। लोग 24 घंटे फोन पर वीडियो, गेम खेलने या रिल्स देखने में व्यतित करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी मौत भी हो सकती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि फोन चलाने से कैसे किसी की मौत हो सकती है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आपको भी 24 घंटे फोन पर चिपके रहने की आदत हैं तो आज से ही अपनी आदतों में सुधार कर लें।
फोन चार्ज करते समय महिला के हाथ में फटा फोन
चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक iPhone 14 Pro Max चार्ज करते समय महिला के हाथ में फोन फट गया, जिससे यूजर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ इस घटना ने Apple के प्रीमियम डिवाइस की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि रात में चार्ज करते समय उसके iPhone 14 Pro Max में आग लग गई। आग की वजह से महिला के हाथ पर जलने के निशान पड़ गए हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई तस्वीरों में फोन बुरी तरह से जला हुआ दिख रहा है। फोन के आगे और पीछे के पैनल जल गए हैं।
Apple ने स्वीकार की अपनी गलती
खबर वायरल होने के बाद Apple ने इस घटना को स्वीकार किया है और यूजर्स की स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त की है। बता दें कि कंपनी ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें वे किसी भी संभावित त्रुटि की पहचान करने के लिए फोन की बैटरी और अन्य भागों की जांच करेंगे।
यूजर्स के लिए सुरक्षा टिप्स
- रात भर फोन को चार्ज ना करें। ऐसा करने पर फोन के ओवरहीटिंग से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
- फोन को निर्माता द्वारा दिए गए चार्जर से ही हमेशा चार्ज करें।
- चार्जिंग पोर्ट में किसी पार्ट्स के फंसने या क्षतिग्रस्त होने पर उसे चेक करें, क्योंकि इससे चार्जिंग में समस्या आ सकती है।
- तीसरे पक्ष के सामान सुविधाजनक और सस्ते हो सकते हैं, लेकिन विश्वसनीय ब्रांडों का चयन करना सबसे अच्छा है।