Samsung को टक्कर देने आ रहा iPhone 17 Air! फीचर्स उड़ा देंगे होश

6 mins read
56 views
Samsung को टक्कर देने आ रहा iPhone 17 Air! फीचर्स उड़ा देंगे होश
May 22, 2025

अगर आप एक ऐसा iPhone चाहते हैं जो देखने में खूबसूरत हो, वजन में हल्का हो, लेकिन फीचर्स में दमदार हो तो iPhone 17 Air आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। 

iPhone 17 Air: आजकल स्मार्टफोन कंपनियों में एक नई होड़ लगी हुई है सबसे पतला फ्लैगशिप फोन कौन बनाएगा?’ Samsung ने हाल ही में 5.8mm मोटा Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है। वहीं, अब Apple भी इसी रेस में कूदने जा रही है। कंपनी ने अपना सबसे पतला  iPhone 17 Air को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। लिक्स की मानें तो iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm और इसका वजन 145 ग्राम होगा 

पतला फोन, दमदार बैटरी

iPhone 17 Air में 2800mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, यह सुनने में कम लग सकती है, लेकिन Apple इस बार नई हाई डेंसिटी बैटरी टेक्नोलॉजी ला रहा है, जो कम बैटरी में भी ज्यादा परफॉर्मेंस दे सकती है। Apple के जानकार एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज की बैटरी परफॉर्मेंस पिछली जनरेशन से 15-20% ज्यादा बेहतर हो सकती है।  

डिस्प्ले और डिजाइन 

iPhone 17 Air में आपको 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो शानदार कलर और डीप ब्लैक कलर एक्सपीरियंस देगा। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग स्मूद और मजेदार होगी। 

कैमरा सिंपल लेकिन पावरफुल 

अगर आप ज्यादा कैमरे के झंझट में नहीं पड़ना चाहते, तो आपके लिए यह फोन अच्छा रहेगा। iPhone 17 Air में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, एक नया फीचर आ सकता है कैमरा कंट्रोल बटन, जिससे फोटो क्लिक करना और भी आसान हो जाएगा। 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस  

iPhone 17 Air में Apple का नया 6-कोर A19 चिपसेट हो सकता है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैटरी एफिशिएंसी देगी। इसके साथ पहली बार किसी नॉन-प्रो iPhone में मिलने की उम्मीद है 12GB RAM। स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। 

चार्जिंग – फास्ट चार्जिंग और मैगसेफ 

फोन में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Apple का पॉपुलर MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यानी चार्जिंग का झंझट भी कम और स्टाइलिश चार्जिंग का अनुभव मिलेगा। 

iPhone 17 Air की कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 89,900 हो सकती है। यानी कीमत स्टैंडर्ड से थोड़ी ज्यादा, लेकिन प्रो से कम। अगर आप भी एक ऐसा iPhone चाहते हैं, जो देखने में खूबसूरत हो, वजन में हल्का हो, लेकिन फीचर्स में दमदार हो, तो iPhone 17 Air आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस
Previous Story

Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस

Apple-ने-छीना-Nothing-का-डिजाइनर-पेई-ने-ली-टिम-कुक-की-चुटकी
Next Story

Apple ने छीना Nothing का डिजाइनर, पेई ने ली टिम कुक की चुटकी!

Latest from Gadgets

Don't Miss