Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट

6 mins read
327 views
Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट
August 13, 2025

Interpol ने अलर्ट किया है कि अपराधी अब AI की मदद से ऐसे स्कैम कर रहे हैं जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है। 

Cyber Crime: आजकल इंटरनेट पर ठगी के तरीके पहले से ज्यादा चालाक और खतरनाक हो गए हैंइसकी बड़ी वजह AI का इस्तेमाल है। Interpol ने अलर्ट किया है कि अपराधी अब AI की मदद से ऐसे स्कैम कर रहे हैं जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है। 

स्कैम सेंटर का फैलता जाल 

कुछ साल पहले तक यह समस्या दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों तक सीमित थी  लेकिन अब इसका दायरा बढ़कर मध्य पूर्व, मध्य अमेरिका और पश्चिम अफ्रीका तक पहुंच गया है। Interpol के मुताबिक, कई देशों में ऐसे स्कैम सेंटर चल रहे हैं जहां लोगों को फर्जी नौकरी का लालच देकर बुलाया जाता है और फिर उन्हें जबरदस्ती ठगी करने पर मजबूर किया जाता है। पहले यह काम तय स्क्रिप्ट और कुछ मनोवैज्ञानिक तरीकों से किया जाता था लेकिन अब AI ने इसे आसान बना दिया है। 

AI से स्कैम और ताकतवर 

रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिमिन्लस अब धोखाधड़ी के हर स्टेप में AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपराधी लोगों को क्या-क्या बोलकर फंसाते हैं आइए जानते हैं। 

  • नकली जॉब पोस्ट बनाकर लोगों को जाल में फंसाना। 
  • फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, डीपफेक वीडियो और वॉइस क्लोन तैयार कर के लोगों को फंसाते हैं। 
  • रोमांस स्कैम, सेक्सटॉर्शन और निवेश ठगी को बेहद असली और भरोसेमंद बनाना। 

AI की खासियत यह है कि यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग मैसेज तैयार कर सकता है। अपराधी एक साथ हजारों लोगों से संपर्क कर सकते हैं। उनके रिएक्शन के अनुसार, क्रिमिनल्स तुरंत अपना तरीका बदल सकते हैं। इससे स्कैम तेजी से फैलते हैं और सफलता दर भी बढ़ जाती है। 

इंटरपोल की अपील 

Interpol ने दुनियाभर की सरकारों और पुलिस एजेंसियों से मिलकर कदम उठाने की अपील की है। 

  • देशों के बीच सूचना शेयर करना। 
  • पीड़ितों की मदद करने वाले NGO के साथ काम करना। 
  • टेक कंपनियों के साथ मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाना। 

READ MORE: कहीं… आपका कॉल तो सुन नहीं रहा कोई? गलती से भी न रखें इंटरनेट ON 

ऐसी वीडियोज देखते हैं तो बंद कर दें, वर्ना होंगे बर्बाद! 

आम लोगों के लिए चेतावनी 

Interpol ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्कैम पहचानने के लिए कुछ संकेत बताए हैं> 

  • बातचीत को अचानक ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से बाहर ले जाने की कोशिश। 
  • पैसे, गिफ्ट कार्ड या व्यक्तिगत जानकारी की मांग। 
  • प्रोफाइल में गड़बड़ी या झूठी जानकारी होना। 

आज AI से नकली कंटेंट बनाना सस्ता और बेहद असली जैसा हो गया है इसलिए किसी भी लिंक, मैसेज या ऑफर पर तुरंत भरोसा न करें। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Eden Network बंद करने जा रहा अपनी सभी सर्विसेज
Previous Story

Eden Network बंद करने जा रहा अपनी सभी सर्विसेज

Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ
Next Story

Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ

Latest from Tech News

Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss