Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट

6 mins read
24 views
Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट
August 13, 2025

Interpol ने अलर्ट किया है कि अपराधी अब AI की मदद से ऐसे स्कैम कर रहे हैं जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है। 

Cyber Crime: आजकल इंटरनेट पर ठगी के तरीके पहले से ज्यादा चालाक और खतरनाक हो गए हैंइसकी बड़ी वजह AI का इस्तेमाल है। Interpol ने अलर्ट किया है कि अपराधी अब AI की मदद से ऐसे स्कैम कर रहे हैं जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है। 

स्कैम सेंटर का फैलता जाल 

कुछ साल पहले तक यह समस्या दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों तक सीमित थी  लेकिन अब इसका दायरा बढ़कर मध्य पूर्व, मध्य अमेरिका और पश्चिम अफ्रीका तक पहुंच गया है। Interpol के मुताबिक, कई देशों में ऐसे स्कैम सेंटर चल रहे हैं जहां लोगों को फर्जी नौकरी का लालच देकर बुलाया जाता है और फिर उन्हें जबरदस्ती ठगी करने पर मजबूर किया जाता है। पहले यह काम तय स्क्रिप्ट और कुछ मनोवैज्ञानिक तरीकों से किया जाता था लेकिन अब AI ने इसे आसान बना दिया है। 

AI से स्कैम और ताकतवर 

रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिमिन्लस अब धोखाधड़ी के हर स्टेप में AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपराधी लोगों को क्या-क्या बोलकर फंसाते हैं आइए जानते हैं। 

  • नकली जॉब पोस्ट बनाकर लोगों को जाल में फंसाना। 
  • फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, डीपफेक वीडियो और वॉइस क्लोन तैयार कर के लोगों को फंसाते हैं। 
  • रोमांस स्कैम, सेक्सटॉर्शन और निवेश ठगी को बेहद असली और भरोसेमंद बनाना। 

AI की खासियत यह है कि यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग मैसेज तैयार कर सकता है। अपराधी एक साथ हजारों लोगों से संपर्क कर सकते हैं। उनके रिएक्शन के अनुसार, क्रिमिनल्स तुरंत अपना तरीका बदल सकते हैं। इससे स्कैम तेजी से फैलते हैं और सफलता दर भी बढ़ जाती है। 

इंटरपोल की अपील 

Interpol ने दुनियाभर की सरकारों और पुलिस एजेंसियों से मिलकर कदम उठाने की अपील की है। 

  • देशों के बीच सूचना शेयर करना। 
  • पीड़ितों की मदद करने वाले NGO के साथ काम करना। 
  • टेक कंपनियों के साथ मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाना। 

READ MORE: कहीं… आपका कॉल तो सुन नहीं रहा कोई? गलती से भी न रखें इंटरनेट ON 

ऐसी वीडियोज देखते हैं तो बंद कर दें, वर्ना होंगे बर्बाद! 

आम लोगों के लिए चेतावनी 

Interpol ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्कैम पहचानने के लिए कुछ संकेत बताए हैं> 

  • बातचीत को अचानक ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से बाहर ले जाने की कोशिश। 
  • पैसे, गिफ्ट कार्ड या व्यक्तिगत जानकारी की मांग। 
  • प्रोफाइल में गड़बड़ी या झूठी जानकारी होना। 

आज AI से नकली कंटेंट बनाना सस्ता और बेहद असली जैसा हो गया है इसलिए किसी भी लिंक, मैसेज या ऑफर पर तुरंत भरोसा न करें। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Eden Network बंद करने जा रहा अपनी सभी सर्विसेज
Previous Story

Eden Network बंद करने जा रहा अपनी सभी सर्विसेज

Latest from Tech News

Don't Miss