Instagram Rings Award 2025: Instagram ने इस साल अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया और अनोखा कदम उठाया है। इस साल के Instagram अवॉर्ड्स में चुने गए 25 क्रिएटर्स को न सिर्फ एक रिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें एक खास डिजिटल फीचर भी मिलेगा जो अब तक किसी को नहीं दिया गया है।
पहली बार Instagram क्रिएटर्स को मिल रहा है खास मौका, अवॉर्ड्स जीतने पर प्रोफाइल को यूनिक ग्रेडिएंट कलर से सजाने की सुविधा।
प्रोफाइल को मिलेगा यूनिक लुक
विजेता क्रिएटर्स को अपने Instagram प्रोफाइल की बैकग्राउंड कलर को कस्टमाइज करने का मौका मिलेगा। वे अपने प्रोफाइल पर एक यूनिक ग्रेडिएंट कलर लगा सकेंगे। यह फीचर पूरी तरह नया है क्योंकि Instagram ने पहले कभी यूजर्स को इतनी प्रोफाइल कस्टमाइजेशन की अनुमति नहीं दी थी। दो दशक पहले Myspace और Friendster जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसा फीचर मौजूद था लेकिन Instagram के लिए यह पहली बार है।
चयन प्रक्रिया
इस अवॉर्ड में कोई तय कैटेगरी नहीं है। 25 विजेताओं को अलग-अलग विषयों और इंटरेस्ट ग्रुप्स से चुना जाएगा। Instagram की डायरेक्टर Eva Chen ने बताया कि हम ऐसे लोगों को चुनना चाहते थे जो रचनात्मक जोखिम लेते हैं और अपनी ऑडियंस से जुड़ने के नए तरीके सोचते हैं।
READ MORE: भारत सरकार का बड़ा कदम: 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज को नोटिस
ज्यूरी में बड़े नाम
विजेताओं का चयन करने वाली ज्यूरी में कई प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। इनमें Grace Wales Bonner, Adam Mosseri, MKBHD , Yara Shahidi, Spike Lee, Marc Jacobs, Kaws, Pat McGrath, Cedric Grolet, Ilona Maher, Tainy, Murad Osmann, और Eva Chen हैं।
READ MORE: Facebook अपडेट्स: क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव अब और आसान
घोषणा की तारीख
Instagram का कहना है कि यह इवेंट हर साल आयोजित किया जा सकता है। विजेताओं की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी।