Infinix Note Edge: Smartphone बाजार में एक नया नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है और वजह है Infinix का आने वाला डिवाइस Note Edge। लॉन्च से पहले ही इस फोन की तस्वीरें और जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसने यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार बैटरी और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट जैसे संकेत बताते हैं कि Infinix इस बार जबरदस्त तैयारी में है। तो आइए जानते हैं और सारे खूबियां।
कर्व्ड डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाला Infinix का नया फोन चर्चा में है। जानिए Infinix Note Edge को लेकर लीक में क्या सामने आया है।
कर्व्ड डिस्प्ले और हाई रेजोल्यूशन
Infinix Note Edge में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की चर्चा है। इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K बताया जा रहा है। जिससे विजुअल एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा शार्प और स्मूथ हो सकता है। कर्व्ड डिजाइन फोन को प्रीमियम लुक देने के साथ-साथ हाथ में पकड़ने पर भी अलग एहसास देगा।
नया दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी
लीक जानकारी के अनुसार Infinix Note Edge में MediaTek का Dimensity 7100 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। यह चिपसेट Dimensity 7050 का अगला वर्जन माना जा रहा है और बेहतर स्पीड तथा एफिशिएंसी देने का दावा करता है। रोजमर्रा के काम, मल्टीटास्किंग और 5G कनेक्टिविटी के लिए यह प्रोसेसर सक्षम माना जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो दिनभर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बार-बार चार्जिंग से बचना चाहते हैं।
READ MORE- Blinkit छोड़कर Flipkart लौटे CFO विपिन कपूरिया
5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट, बेहतर कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन को लेकर सबसे खास जानकारी इसका सॉफ्टवेयर सपोर्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Note Edge को तीन बड़े Android अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिल सकते हैं। इस सेगमेंट में इतना लंबा सपोर्ट मिलना इसे दूसरे फोनों से अलग बनाता है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Infinix इस फोन में कैमरा पर भी जोर दे सकता है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और 5G जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
READ MORE- ‘जुकरबर्ग का 77 बिलियन डॉलर Metaverse में फेल’
Dimensity 7100 चिपसेट, कैमरा दमदार
Dimensity 7100 चिपसेट में ऑक्टा-कोर CPU दिया गया है, जिसमें चार हाई परफॉर्मेंस Cortex-A78 कोर और चार पावर एफिशिएंट Cortex-A55 कोर शामिल हैं। इसके साथ Mali-G610 GPU मिलता है, जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह प्रोसेसर तेज RAM और स्टोरेज टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। यह चिपसेट 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा को सपोर्ट करता है।
Infinix Note Edge उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।
