AI से बनाई बच्चों की ‘गंदी तस्वीर’ तो खैर नहीं!

5 mins read
94 views
AI
February 4, 2025

ब्रिटेन में AI pedophile manual रखना भी गैरकानूनी होगा। जो लोगों को बच्चों का यौन शोषण करने के लिए AI का इस्तेमाल करना सिखाता है।

AI pedophile manual : AI के कारण अब लोगों के कई काम आसान हो गए हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। इससे निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार ने नया कानून बनाया है। ब्रिटेन पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने AI के जरिए बच्चों की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें बनाना अपराध माना है। सरकार ने हाल ही में इस कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने का आदेश दिया है।

होगी 5 साल की जेल

सरकार ने साफ कहा है कि AI के यूज की कुछ सीमाएं होनी चाहिए। इसका दुरुपयोग आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वहीं, इसे रोकने के लिए नया कानून बनाया गया है। मान लिजिए अगर कोई AI की हेल्प से बच्चों की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें या बाल शोषण वाली कंटेंट बनाता है, तो उसे 5 साल तक की सजा हो सकती है। नए कानून में बच्चों की कामुक तस्वीरें बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का यूज करना भी अपराध माना गया है।

pedophile manual भी रखना अपराध

ब्रिटेन में AI pedophile manual को रखना भी अवैध माना गया है, जो लोगों को बच्चों का यौन शोषण करने के लिए AI का उपयोग करना सिखाता है। इस अपराध के लिए तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इस मामले में सरकार के मंत्री यवेटे कूपर ने कहा है कि यह घटना वास्तव में परेशान करने वाली है। ऑनलाइन बाल यौन शोषण कंटेंट बढ़ रहे हैं, साथ ही युवाओं को ऑनलाइन तैयार करने की प्रक्रिया भी परेशान करने वाली है।

AI मॉडल पर बैन लगाना शामिल

उन्होंने कहा कि AI सॉफ्टवेयर अपराधियों के लिए बच्चों की बाल शोषण वाली फोटो बनाना आसान बनाता है। यानी कि ऐसे लोग बच्चों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और फिर इसकी हेल्प से युवाओं को इस तरह के काम करने के लिए आकर्षित किया जा रहा है। यह सबसे जघन्य अपराध है। नए कानून में बाल शोषण के लिए यूज किए जा रहे AI मॉडल पर बैन लगाना शामिल होगा। अन्य देश अभी ऐसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बाकी सभी ऐसा करेंगे।

सरकार ने कहा कि हाल ही में की गई जांच में पाया गया है कि पूरे ब्रिटेन में लगभग 500,000 बच्चे बाल शोषण के शिकार हैं, हर साल किसी न किसी तरह का शोषण होता है। इसका ऑनलाइन पहलू इसका एक बढ़ता हुआ हिस्सा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Akash Bobba
Previous Story

कौन है Akash Bobba? बना एलन मस्क के DODGE का हिस्सा

Bill Gates networth
Next Story

Bill Gates की ये भविष्यवाणियां हो रही सच, इंसान रोज कर रहा यूज

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss