Hyperliquid ने लॉन्च की Hypurr NFT कलेक्शन, पहले दिन ही गाड़े झंडे

4 mins read
46 views
September 29, 2025

Hypurr NFTs: Hyperliquid ने अपने HyperEVM मेननेट पर Hypurr NFT कलेक्शन पेश किया है जिसमें कुल 4,600 यूनिक NFTs शामिल हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इस कलेक्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फ्लोर प्राइस 68,900 डॉलर तक पहुंच गया और पहले ही दिन करोड़ों डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया गया।

Hyperliquid का Hypurr NFT कलेक्शन 4,600 यूनिक NFTs के साथ आया है। यह समुदाय की भावनाओं और रुचियों को दर्शाता है और पहले दिन ही इसे बड़ी सफलता मिली है।

Hypurr NFT का मकसद

यह कलेक्शन उन शुरुआती उपयोगकर्ताओं को सम्मान देने के लिए तैयार किया गया है जिन्होंने Hyperliquid के विकास में योगदान दिया है। HyperEVM के लॉन्च के साथ यह NFTs समुदाय की भावनाओं और रुचियों का प्रतीक हैं। हर NFT यूनिक है और इसके पीछे एक खास कहानी है।

https://x.com/HyperFND/status/1972329725080313970?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1972329725080313970%7Ctwgr%5E78b5bd3a46d7bbab93bde1d18c232fbeb5d08ee1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F09%2F29%2Fhypurr-nfts-debut-with-68k-floor-price-nft-mania-returns%2F

वितरण और ट्रेडिंग डेटा

पिछले साल नवंबर में हुई जेनिसिस इवेंट में प्रतिभागियों को Hypurr NFT पाने का मौका मिला था। 4,600 NFTs में से 4,313 शुरुआती प्रतिभागियों को मिले, 144 Hyper Foundation को और 143 डेवलपर्स व कलाकारों को दिए गए।

READ MORE: Coinbase CEO का दावा, Bitcoin 2030 तक 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है

लॉन्च के बाद ट्रेडिंग में जोर दिखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुल ट्रेड वॉल्यूम लगभग 1,300,000 HYPE टोकन यानी करीब 61 मिलियन डॉलर है। अभी फ्लोर प्राइस 1,540 HYPE है, जबकि Hypurr #21 का मूल्य 9,999 HYPE है।

READ MORE: Jio ने की Cryptocurrency में धांसू एंट्री, इन्हें मिलेगा फ्री

जोखिम और उपयोगिता

Hyper Foundation ने स्पष्ट किया है कि Hypurr NFTs में कभी-कभी लाभ या फीचर मिल सकते हैं, लेकिन कोई निश्चित उपयोगिता की गारंटी नहीं है। खरीदारों को समझना चाहिए कि NFTs एक स्पेक्युलेटिव निवेश हैं और इनकी कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Snapchat ने पेश किया नया Memories Storage Plan

YouTube Premium अब सभी प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं के साथ अपडेट
Next Story

YouTube Premium अब सभी प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं के साथ अपडेट

Latest from Tech News

Telegram के फाउंडर ने फ्रांस की खुफिया एजेंसी पर लगाया सेंसरशिप का आरोप

Pavel Durov Accusation: Telegram के संस्थापक पावेल दुरोव ने फ्रांस की खुफिया एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि फ्रांसीसी खुफिया

Don't Miss