गजब! अब ऑनलाइन कपड़े खरीदने से पहले पहनकर देखें!

8 mins read
1 views
गूगल का नया वर्चुअल ट्राई ऑन टूल भारत में ऑनलाइन शॉपिंग
December 4, 2025

Virtual Try On: भारत में त्योहार और शादी का सीजन शुरू होते ही कपड़ों की खरीदारी तेज हो जाती है। लेकिन Online Shopping के दौरान सबसे बड़ी चुनौती यही रहती है कि खरीदा गया आउटफिट उन पर अच्छा लगेगा या नहीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल ने भारत के लिए एक ऐसा फीचर शुरू किया है। यह फीचर आपके ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा अनुभव बदल देगा। दरअसल, Google का नया Virtual Try On फीचर अब भारत में लाइव हो गया है। यह टूल नहीं एक डिजिटल फिटिंग रूम है जो खरीदारों को अपने शरीर के अनुसार कपड़े आज़माकर देखने की सुविधा देता है। वैसे तो यह अमेरिका में पहले फीचर लॉन्च हो चुका है। अब भारत औऱ यूके में लाया गया है। निश्चित रूप से यह फैशन ई-कॉमर्स की दुनिया बड़ा बदलाव ला सकता है।

ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी दिक्कत अब खत्म! गूगल के इस एआई-आधारित टूल से बदल जाएगा अंदाज..जानिए कैसे..

ग्राहकों के लिए नया भरोसा

भारत में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन खरीदारी ने लोगो को काफी आकर्षित किया है। लेकिन कपड़ों को लेकर फिटिंग और लुक की असमंजस हमेशा रही है। Google के इस नए फीचर से यह परेशानी कम होने की उम्मीद है। अब ग्राहक यह देख सकेंगे कि कोई ड्रेस असल में उनके ऊपर कैसी लगेगी। रंग, फिट और ड्रेप सब कुछ वास्तविकता के काफी करीब दिखेगा। इसका मतलब यह है कि ऑनलाइन खरीदार अब अनुमान नहीं देखकर निर्णय ले पाएंगे।

READ MORE- AI कोड जनरेशन: डेवलपर्स का काम कैसे बदल रहा है?

इस तरह बदल जाएगा फैशन का अनुभव

अगर यूजर्स इस टूल करना चाहते है तो तरीका बेहद आसान है। बस, ग्राहक को अपनी एक फोटो Google पर दिख रहे try it on आइकन पर क्लिक कर अपलोड करनी होगी। उसके बाद गूगल का फैशन Artificial Intelligence मॉडल उस फोटो पर लाखों आउटफिट्स को वास्तविक ढंग से ट्राई करवा सकता है। यह मॉडल कपड़े के साइज, सिलावट आदि को समझाता भी है। दिखाता भी है। कपड़े ही नहीं जूते भी वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं।

ऑनलाइन वापसी की में आएगी कमी

फैशन ई-कॉमर्स में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक ‘रिटर्न रेट’ है। गलत फिटिंग या उम्मीद से अलग दिखने वाला उत्पाद अक्सर वापस कर दिया जाता है। इस फीचर से यह समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। ग्राहक खरीदने से पहले हर तरह के लुक्स और रंग आज़माकर देख पाएंगे, जिससे गलत चयन की संभावना घट जाएगी।

READ MORE- 15 सेकंड में दिल की 3 गंभीर बीमारियों का पता लगाए AI स्टेथोस्कोप

विक्रेताओं को भी मिलेगा फायदा

टूल सिर्फ खरीदारों के लिए नही, ड्रेस बिक्रेताओं के लिए भी बड़े काम की चीज साबित हो सकती है। खासकर, तब जब ग्राहक खुद पर कपड़े ट्राई करके देखते हैं, तो खरीदने की संभावना बढ़ जाती है। खरीदारी का भरोसा बढ़ने से बिक्री में भी वृद्धि हो सकती है। इस तरह, गूगल का यह फीचर ग्राहक और विक्रेता दोनों के लिए फायदेमंद है।

भविष्य में हर शॉपिंग ऐप try it on

निश्चित तौर पर इस टूल से ना सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को मदद मिलेगी। बल्कि, कपड़ों की ऑनलाइन वापसी भी कम होगी, क्योंकि खरीदार अक्सर फोटो के आधार पर फिट, ड्रेप और स्टाइल का अनुमान लगाते हैं। देश अब लोग घर बैठे अपनी पसंद के कपड़ों को ट्राई करके देख सकेंगे, लुक्स की तुलना कर पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो हर शॉपिंग ऐप पर try it on विकल्प आम बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AI की वजह से चली जाएंगी नौकरिया! जानें किस साल से दिखेगा असर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss