Android 16 QPR1 update: गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए Android 16 QPR1 अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें कई बड़े बदलाव और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। यह अपडेट पिक्सल 6 सीरीज़ से लेकर पिक्सल 10 सीरीज़ तक के लिए उपलब्ध होगा और इसे धीरे-धीरे इस महीने के दौरान रोलआउट किया जाएगा। आइए जानते हैं, इसमें क्या खास है।
Android 16 QPR1 अपडेट से Pixel यूज़र्स को मिलेगा नया इंटरफ़ेस, LE Audio Auracast, Quick Share और Pixel Watch के लिए Weather ऐप।
सबसे पहले इसमें Material 3 Expressive Redesign शामिल है। इसके तहत यूज़र इंटरफ़ेस (UI) को एक नया लुक दिया गया है। लॉक स्क्रीन वॉलपेपर में अब लाइव इफेक्ट्स और एनीमेशन मिलेंगे। साथ ही, क्विक सेटिंग्स और फोन ऐप में भी कस्टमाइज़ेशन के विकल्प दिए गए हैं।
इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत LE ऑडियो ऑराकास्ट सपोर्ट है, जो Pixel 8 और उसके बाद के मॉडल्स में मिलेगा। इसके ज़रिए यूज़र्स एक साथ दो हेडफ़ोन पर ऑडियो स्ट्रीम कर पाएँगे या फिर QR कोड और फ़ास्ट पेयर की मदद से प्राइवेट ब्रॉडकास्ट कर पाएँगे। यह फ़ीचर अब सोनी हेडफ़ोन और हियरिंग ऐड के साथ भी काम करेगा। वहीं, Pixel Buds Pro 2 में अडैप्टिव ऑडियो, इंटेलिजेंट नॉइज़ कैंसलेशन और लाउड नॉइज़ प्रोटेक्शन जैसी क्षमताएँ दी गई हैं।
Read More: Google Antitrust Case: सर्च दुनिया में बढ़ी हलचल, जानें अब तक क्या हुआ?
Google ने Gboard में नए AI-पावर्ड टूल्स भी जोड़े हैं। अब ‘स्पार्कल पेंसिल’ आइकन पर टैप करने पर प्रूफरीड, रीफ़्रेज़, प्रोफेशनल, फ्रेंडली, इमोजीफाई, एलाबोरेट और शॉर्टन जैसे विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही, इमोजी किचन को भी रिफ्रेश किया गया है और एक नया ‘फेवरेट’ शॉर्टकट जोड़ा गया है।
इसके अलावा, Quick Share फीचर को नया फुलस्क्रीन इंटरफ़ेस मिला है, जिसमें सेंड/रिसीव टैब्स और लाइव प्रोग्रेस ट्रैकिंग है।
गूगल ने Androidify ऐप को भी वापस लाया है, जिसमें अब AI का इस्तेमाल किया गया है।
Read More: अमेरिकी अदालत का बड़ा फैसला, बची Google-Apple सर्च डील, शेयरों में जबरदस्त उछाल
पिक्सल वॉच यूज़र्स के लिए भी अच्छी खबर है। अब फोन पर शुरू किए गए वॉकिंग और बाइकिंग नेविगेशन सीधे वॉच पर दिखाई देंगे। खासकर Pixel Watch 4 में पिक्सल वेदर ऐप को भी जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स को और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। कुल मिलाकर, यह अपडेट पिक्सल यूज़र्स के लिए बड़ा अपग्रेड साबित होने वाला है।