Google का नया AI चिपसेट लॉन्च, बढ़ेगी AI की स्पीड

3 mins read
49 views
AI
April 12, 2025

Ironwood चिप डेटा प्रोसेसिंग की जरूरतों को पूरा करती है, जो तब पैदा होती हैं जब यूजर्स ChatGPT जैसे AI टूल में क्वेरी दर्ज करते हैं।

Ironwood chipset Tool: Google ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी नई AI चिप Ironwood को लॉन्च किया है। यह Google की सातवीं जेनरेशन की Tensor Processing Unit है, जिसे खासतौर पर AI की स्पीड और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस चिप का इस्तेमाल ChatGPT जैसे टूल्स में पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए किया जाएगा, यानी इसे ‘Inference Computing’ के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां AI तेजी से सोचता और जवाब देता है।

Nvidia को मिलेगी कड़ी टक्कर?

मार्केट में अब तक Nvidia का दबदबा रहा है, लेकिन Google की ये नई चिप सीधे Nvidia को चुनौती दे रही है। खास बात ये है कि Google अपनी इन चिप्स का यूज अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म और इन-हाउस प्रोजेक्ट्स के लिए करता है, जिससे वो अपने AI सिस्टम को और भी बेहतर बना सकता है। यानी की Ironwood चिप AI के ‘दिमाग’ को और ज्यादा तेज और स्मार्ट बना रही है। इससे आने वाले समय में ChatGPT जैसे टूल्स और भी फुर्तीले और समझदार हो सकते हैं।

Google ने TPU चिप्स को पहले दो भागों में बांटा था। एक चिप जो बड़े AI मॉडल को प्रशिक्षित करने में कैपेबल है। दूसरी चिप जो Inference को सस्ता और तेज बनाती है। अब नई Ironwood चिप इन दोनों विशेषताओं को एक में जोड़ती है। Ironwood चिप को 9,216 चिप्स के क्लस्टर में एक साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस चिप में पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक मेमोरी है, जो इसे AI अनुप्रयोगों की सेवा के लिए बेहतर बनाती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI music
Previous Story

YouTube का AI बनाएगा अपना खुद का म्यूजिक

Amazon Nova Sonic
Next Story

Amazon का नया AI मॉडल लॉन्च, इंसानों जैसी बातचीत होगी संभव

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss