Google ने जॉब सर्च और करियर प्लानिंग के लिए एक नया AI टूल Career Dreamer लॉन्च किया है। यह अभी प्रयोग के चरण में है और जल्द ही इसका विस्तार किया जा सकता है।
Google Career Dreamer: ड्रीम जॉब पाना बहुत मुश्किल का काम है। कई बार स्किल और एक्सपीरियंस होने के बावजूद भी आपको जॉब नहीं मिल पाती। अब इसी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए Google एक नया AI टूल Career Dreamer लेकर आया है, जिससे लोगों को जॉब खोजने में हेल्प करने के लिए डिजाइन किया गया है। फिलहाल, अभी यह अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन फ्यूचर में इसे बड़े पैमाने पर मौजूद कराया जा सकता है।
नौकरी पाने में हेल्प करेगा यह टूल
इस मामले को लेकर कंपनी ने है कहा कि यह कैंडिडेट की एजुकेशनल बैकग्राउंड, कौशल, इंटरेस्ट और अनुभव में पैटर्न ढूंढता है। यह इन सभी बिंदुओं को मिलाकर एक प्रोफेशनल कहानी बना सकता है, जो नौकरी पाने में लोगों की हेल्प कर सकता है। यह प्रोफेशनल कहानी उन सभी बातों को बताएगी, जो आप किसी कंपनी को दे सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपने रिज्यूमे में शामिल कर सकेंगे या अपने इंटरव्यू में इसके बारे में बात कर सकेंगे।
करियर से रिलेटेड कई सुझाव देगा Career Dreamer
प्रोफेशनल स्टोरी बनाने के साथ-साथ यह टूल आपके बैकग्राउंड के आधार पर करियर से रिलेटेड सलाह दे सकता है। इसके अलावा, यह आपको Gemini की हेल्प से Resumeऔर कवर लेटर सहित कई चीजें तैयार करने में भी मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि यह टूल उन लोगों की मदद कर सकता है, जो अपना करियर प्लान करना चाहते हैं। यह आसान तरीके से करियर प्लानिंग में मदद कर सकता है।
किन-किन के लिए है मौजूद
Google ने इस AI टूल के लिए वेबसाइट को लाइव कर दी है। फिलहाल, यह सभी के लिए अभी मौजूद नहीं है और इसका यूज सिर्फ अमेरिका में ही किया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रयोग के चरण के बाद Google इसे दूसरे देशों में भी उपलब्ध करा सकता है।