Google Anthropic Deal: Google अब AI की दुनिया में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी जल्द ही Anthropic PBC को अपने 1 मिलियन स्पेशल AI चिप्स देने वाली है। यह डील दसियों अरब डॉलर की बताई जा रही है, जो दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाएगी।
Google और Anthropic के बीच अरबों डॉलर की डील तय हुई है। Google अपने खास AI चिप्स से Anthropic को AI मॉडल्स के विकास में मदद करेगा, जिससे AI की दौड़ और तेज होगी।
2026 में तैनात होंगे Google के AI चिप्स
Google के मुताबिक, ये टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स 2026 में पूरी तरह तैनात कर दिए जाएंगे। ये खास तरह के चिप्स हैं जो मशीन लर्निंग और AI मॉडल्स को तेजी से चलाने के लिए बनाए गए हैं। इन चिप्स की मदद से 1 गीगावॉट से ज्यादा कंप्यूटिंग क्षमता ऑनलाइन लाई जाएगी। इसे अब तक की सबसे बड़ी AI हार्डवेयर डील्स में से एक माना जा रहा है, जो दिखाता है कि AI मॉडल्स को ट्रेन और रन करने के लिए कितनी ज्यादा शक्ति की जरूरत होती है।
READ MORE: Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट
Anthropic को मिलेगा Google की तकनीक का फायदा
Google और Anthropic के बीच पहले से ही मजबूत साझेदारी रही है। Anthropic के मुख्य वित्त अधिकारी कृष्णा राव ने कहा कि Google के साथ यह नया समझौता हमें और ज्यादा कंप्यूटिंग क्षमता देगा, जिससे हम AI के नए स्तर पर काम कर पाएंगे।
इस डील से Anthropic को Google की एडवांस्ड चिप टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा, जो Nvidia के बाद दुनिया की सबसे उन्नत AI इंफ्रास्ट्रक्चर में गिनी जाती है। इससे कंपनी की महंगे GPUs पर निर्भरता कम हो जाएगी।
Google और Amazon दोनों से जुड़ी है Anthropic
- Anthropic के बड़े निवेशकों में Google और Amazon दोनों शामिल हैं। Google ने अब तक करीब 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इसमें 2023 में 2 बिलियन और 2024 की शुरुआत में 1 बिलियन डॉलर शामिल हैं। वहीं, Amazon ने 8 बिलियन डॉलर तक निवेश का वादा किया है और अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म AWS के जरिए खुद के AI चिप्स भी उपलब्ध कराता है।
- Anthropic अपने Claude AI मॉडल्स को ट्रेन करने और चलाने के लिए Google और Amazon दोनों के Claude सर्विसेज का इस्तेमाल करता है। ये मॉडल्स OpenAI के GPT और Google Gemini AI से सीधा मुकाबला करते हैं।
- हाल ही में Anthropic ने अबू धाबी की MGX इन्वेस्टमेंट फर्म के साथ भी शुरुआती फंडिंग चर्चा की है। इससे पहले कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी, जिससे उसकी वैल्यूएशन करीब 183 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी।
READ MORE: 4,200 करोड़ के साइबर फ्रॉड से हड़कंप, Amazon-I4C ने शुरू की जागरूकता मुहिम
