गूगल का नया अपडेट: फ्रॉड पकड़ेगा स्मार्टफोन

9 mins read
1 views
google-android-circle-to-search-scam-detection-update
December 4, 2025

Circle To Search: तकनीक की दुनिया में लगातार मिल रही सुविधाओं ने अब हमारे डिजिटल अनुभव को सुरक्षित भी बना दिया हैं। Google ने Android यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें सुरक्षा से लेकर कस्टमाइजेशन तक कई अहम बदलाव शामिल हैं। सबसे खास अपडेट इसकी लोकप्रिय सर्कल टू सर्च सुविधा में किया गया है, जो अब स्मार्टफोन पर दिखाई देने वाले स्कैम की पहचान करने में भी मदद करेगा।

आ गया गूगल का नया अपडेट जो बदल देगा आपका मोबाइल इस्तेमाल करने का तरीका; जानिए सभी नए फीचर्स की बड़ी जानकारी

कंटेंट का तुरंत स्कैम कर करेगा विश्लेषण

नया Circle To Search फीचर संदिग्ध मैसेज, फ्रॉड प्रॉम्प्ट या स्कैम पैटर्न को भी पकड़ पाएगा। जब भी यूजर फोन की स्क्रीन पर किसी संदिग्ध टेक्स्ट या इमेज को सर्कल करेगा, तो AI तुरंत एक ओवरव्यू दिखाएगा जिसमें बताया जाएगा कि कंटेंट कितना भरोसेमंद है और इससे कैसे बचा जा सकता है। इससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप में जाकर मैसेज की सच्चाई चेक करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

कम्युनिकेशन ऐप्स में भी सिक्योरिटी का स्तर बढ़ा

एंड्रॉयड ने कॉल और मैसेजिंग अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए भी अपडेट दिए हैं। कॉल ऐप में आए Call Reason फीचर से यूजर किसी कॉल को अर्जेंट बता सकता है। जिससे सामने वाला व्यक्ति बिना देर किए कॉल की अहमियत समझ सके। मिस कॉल होने पर भी यह कारण कॉल हिस्ट्री में दिखेगा। गूगल मैसेजेस को भी सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया है। अब अनजान नंबरों की ओर से बनाए गए ग्रुप चैट को तुरंत हटाया, ब्लॉक किया या रिपोर्ट किया जा सकेगा। नए अलर्ट अब यूजर को ग्रुप की डिटेल्स और संभावित खतरे के बारे में पहले ही बता देंगे।

READ MORE- तो क्या खत्म हो जाएगा स्मार्टफोन! दावा ऐसा कि हिल जाएगा आपका दिमाग

क्रोम और एमोजी किचन में भी बदलाव

क्रोम ब्राउजर में पिन्ड टैब्स का सपोर्ट दिया गया है, जिससे जरूरी वेबपेज हमेशा एक ही जगह दिखेंगे। बार-बार उन्हें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, एमोजी किचन में त्योहारों से जुड़े नए स्टिकर जोड़कर चैटिंग अनुभव को और मजेदार बनाया गया है। इसके अलावा एक्सप्रेसिव कैप्शन में जॉय और सैडनेस जैसे नए इमोशन टैग भी शामिल किए गए हैं।

READ MORE- चीन अमेरिका नहीं इस ने देश बनाया कमाल का Robot, मूवमेंट देख दुनियां भी हैरान!

पिक्सल फोन में नोटिफिकेशन मैनेजमेंट

पिक्सल यूजर्स के लिए अपडेट और ज्यादा खास है। AI अब नोटिफिकेशन का सार समझकर उन्हें व्यवस्थित करेगा। जरूरी अलर्ट ऊपर दिखेंगे और गैर-जरूरी नोटिफिकेशन खुद ही साइलेंट हो जाएंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि अपडेटेड नोटिफिकेशन ऑर्गनाइजर अब सिर्फ प्राथमिकता नहीं बताएगा, बल्कि अव्यवस्थित नोटिफिकेशन को समूहों में भी वर्गीकृत करेगा, जिससे फोन इस्तेमाल करते समय ध्यान कम भटकेगा।

पेरेंटल कंट्रोल्स हुए पावरफुल, कनेक्टेड डिस्प्ले भी

इसके अलावे पेरेंटल कंट्रोल्स अब बच्चों के डिवाइस को मैनेज करने के अधिक विकल्प देते हैं। स्क्रीन टाइम, ऐप उपयोग और सुरक्षा के लिए बेहतर सेटिंग्स उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही नया पिन आधारित एक्सेस बच्चों की सुरक्षा को और मजबूत बनाता है। वहीं, दिसंबर अपडेट में कनेक्टेड डिस्प्ले फीचर बेहतरीन साबित होगा, जो Pixel फोन की स्क्रीन को किसी बाहरी डिस्प्ले पर एक्सटेंड करने की क्षमता देता है। यह फीचर अभी बीटा में है, लेकिन इसे काफी उपयोगी माना जा रहा है। साथ ही, कस्टम आइकन शेप्स और ऑटोमैटिक थीम वाले आइकन जैसे पर्सनलाइजेशन विकल्प फोन को और आकर्षक बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Avatar-Fire-and-Ash
Previous Story

Avatar: Fire and Ash में AI नहीं, असली एक्टर्स की मेहनत है असली ताकत

Latest from Social Media

Don't Miss