GigaChat 2.0: चुटकियों में मिलेगा अब हर सवाल का जवाब

5 mins read
93 views
AI NEWS
April 15, 2025

AI ने ऑडियो फाइलों को पहचानना, उपयोगकर्ता के अनुरोधों का विश्लेषण करना, बड़ी मात्रा में टेक्स्ट को प्रोसेस करना और फोटो को पहचानना सीख लिया है।

GigaChat 2.0: रूस की जानी-मानी टेक कंपनी Sber ने अपने नए और दमदार AI मॉडल GigaChat 2.0 को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस नए वर्जन में एआई की समझ, जवाब देने की क्षमता और टेक्नोलॉजी काफी बेहतर हो गई है।

क्या है खास GigaChat 2.0 में?

Sber के मुताबिक इस नए मॉडल ने अब कई नई चीजें सीख ली हैं जैसे कि ऑडियो फाइल्स को समझना और पहचानना, यूजर्स की रिक्वेस्ट को गहराई से एनालाइज करना, लंबे टेक्स्ट को प्रोसेस करना और फोटो को पहचानकर उस पर जानकारी देना शामिल है। सबसे अच्छी बात यह है कि GigaChat की सारी सुविधाएं एक ही इंटरफेस पर मिलती हैं। यानी यूजर को अलग-अलग ऐप या प्लेटफॉर्म पर स्विच करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसमें दो खास वर्जन Pro और Max है।

GigaChat 2.0 में दो वर्जन हैं

  • GigaChat 2 Pro: रोजमर्रा के सवालों के जवाब देने, टेक्स्ट लिखने और एडिट करने के लिए।
  • GigaChat 2 Max: यह प्रोफेशनल और जटिल कामों के लिए है, जैसे रिसर्च, कोडिंग या डिटेल्ड एनालिसिस।

अब सवालों के जवाब और भी स्मार्ट

GigaChat 2.0 अब यूजर के सवालों को गहराई से समझता है, जवाब को फिल्टर करता है और सबसे प्रासंगिक जानकारी सामने लाता है। उदाहरण के लिए, अगर आप पूछें “इस वीकेंड बच्चों को सेंट पीटर्सबर्ग में कहां घुमाने ले जाएं?” या “मॉस्को में 1BHK की मरम्मत का खर्च कितना आएगा?” तो ये AI न सिर्फ सही जवाब देगा, बल्कि साथ में जरूरी वेबसाइट या सोर्स के लिंक भी देगा ताकि आप खुद से भी जांच कर सकें।

मल्टी-फाइल सपोर्ट और पावरफुल ऑडियो फीचर

GigaChat 2.0 में अब एक ही बातचीत के दौरान कई फाइलों पर काम किया जा सकता है। आप 200 A4 पेज तक के दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अब यह AI ऑडियो फाइल्स को भी नए लेवल पर समझ सकता है। ये सिर्फ ट्रांसक्राइब नहीं करता, बल्कि कंटेंट को समझकर उसमें से मुख्य पॉइंट्स निकाल सकता है और उनसे जुड़े सवालों के जवाब भी दे स

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

elon musk
Previous Story

भारत से पहले इस देश में धमाल मचाएगा Starlink

GPT 4.1 launched
Next Story

OpenAI का नया AI मॉडल लॉन्च, तेज होगी कोडिंग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss