Free Fire MAX : नए Redeem Codes से Free में पाएं Gun Skins और Pets

4 mins read
93 views
Free Fire MAX : नए Redeem Codes से Free में पाएं Gun Skins और Pets
May 14, 2025

Garena के बैटल रॉयल गेम Free Fire Max के लिए जारी किए गए लेटेस्ट रिडीम कोड से आपको गन स्किन, पेट्स समेत कई आइटम फ्री में मिलेंगे।

Free Fire MAX: अगर आप भी Garena Free Fire MAX खेलते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। आज के लिए जारी किए गए रिडीम कोड्स की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में Gun Skins, Pets, और कई इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें, ये कोड्स सीमित समय और सीमित यूजर्स के लिए ही काम करते हैं। साथ ही, ये कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं, यानी इन्हें सिर्फ उसी क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिए ये जारी किए गए हैं।

भारत में क्या है गेम की स्थिति?

आपको बता दें कि Free Fire को भारत सरकार ने साल 2022 में बैन कर दिया था, लेकिन इसका दूसरा वर्जन Free Fire MAX अभी भी Google Play Store पर मौजूद है और भारत में इसे खेला जा सकता है।  Garena समय-समय पर नए इवेंट्स और रिवॉर्ड्स लाता रहता है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बना रहे। आप इन इवेंट्स में भाग लेकर या रिडीम कोड्स का उपयोग करके खास आइटम्स पा सकते हैं।

Free Gun skins

  • FFCMCPSJ99S3
  • EYH2W3XK8UPG
  • UVX9PYZV54AC
  • V427K98RUCHZ
  • FFCMCPSUYUY7E
  • FFCMCPSEN5MX
  • FF11NJN5YS3E
  • ZZZ76NT3PDSH
  • FF10617KGUF9
  • NPYFATT3HGSQ
  • XZJZE25WEFJJ
  • 6KWMFJVMQQYG
  • MCPW2D2WKWF2
  • HNC95435FAGJ
  • MCPW2D1U3XA3
  • BR43FMAPYEZZ
  • FFCMCPSGC9XZ
  • MCPW3D28VZD6

Pets

  • VNY3MQWNKEGU
  • U8S47JGJH5MG
  • FFIC33NTEUKA
  • ZZATXB24QES8

Free Fire MAX कोड कैसे करें रिडीम?

अगर आप Garena Free Fire MAX के रिडीम कोड्स से फ्री में इनाम पाना चाहते हैं, तो यह काम बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मिनटों में इनाम पा सकते हैं:

  • सबसे पहले Free Fire की रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं।
  • इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट से लॉगिन करें। आप Facebook, Google, VK, या अन्य तरीकों से लॉगइन कर सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद, आपको रिडीम कोड एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • वहां पर आपको 12 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक कोड डालना है।
  • कोड डालने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें।
  • अगर कोड वैध है और आपने समय रहते रिडीम किया है, तो आपको सक्सेस मैसेज दिखाई देगा।
  • इनाम आपको 24 घंटे के अंदर गेम की इनबॉक्स/मेल सेक्शन में मिल जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

satellite connectivity
Previous Story

Google ने बदला ‘Find My Device’ का नाम, मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

भारत में शुरू हुआ E-passport, जानें इसके फायदे
Next Story

भारत में शुरू हुआ E-passport, जानें इसके फायदे

Latest from Gaming

Don't Miss