जापान में बन रही ‘फ्यूचर सिटी’, ड्रोन से होगा आना-जाना, AI से होंगे काम

5 mins read
44 views
Toyota
January 10, 2025

जापान में दुनिया का पहला ‘फ्यूचर सिटी’ बना रहा है, जिसे कार निर्माता कंपनी Toyota बना रही है। इसमें टेक्नोलॉजी का पूरा यूज किया जाएगा। बता दें कि इस ‘फ्यूचर सिटी’ के फर्स्ट फेस का काम पूरा हो चुका है।

Woven City in Japan : जापान को ‘फ्यूचर सिटी’ बनाने की तैयारी की जा रहा है, जिसे Woven City नाम दिया गया है। बता दें कि इसे कार कंपनी Toyota बना रही है। माउंट फिजी की तलहटी में बन रहे इस शहर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भरपूर यूज किया जाएगा। यही नहीं यहां पर रोबोट से लेकर ऑटोनॉमस रेसिंग कार तक सब कुछ देखने को मिलेगा। खबर है कि इस साल के अंत तक यहां लोग बसना शुरू कर देंगे। शुरुआत में यहां 100 लोगों को बसाने की योजना है।

5 साल पहले बनी थी योजना

Toyota ने 2020 में इस शहर को बसाने की योजना का ऐलान किया था, जिसके लिए काम 2021 से शुरू कर दिया गया। जिस जगह पर यह शहर बनाया जा रहा है, वहां पहले Toyota मोटर ईस्ट जापान का प्लांट हुआ करता था। Woven City का पहला चरण 2024 अक्टूबर में पूरा हो गया था। अब इसे लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

क्या-क्या होगी सुविधा

फ्यूचर सिटी में टेक्नोलॉजी का भरपूर यूज किया जा रहा है। बता दें कि यहां हर दिन के कामों को पूरा करने के लिए रोबोट का यूज किया जाएगा। वहीं, यहां रहने वाले लोगों की सेफ्टी के लिए ड्रोन का यूज किया जाएगा, बुजुर्गों की मदद के लिए इंटरैक्टिव पेट रोबोट भी होंगे। यहां के हर घर में AI , हाइड्रोजन एनर्जी और दूसरी तकनीकें देखने को मिलेंगी। यहां लोगों के रहने के लिए न सिर्फ इंतजाम होंगे बल्कि एक लिविंग लैब भी होगी। यानी की यहां लोग अपनी मर्जी के हिसाब से टेक्नोलॉजी भी बना सकेंगे।

आम लोगों के लिए दो साल तक नहीं खुलेगा

फर्स्ट फेस का काम पूरा होने के बाद  शहर में करीब 100 लोगों को बसाया जाएगा, जो Toyota के कर्मचारी हो सकते हैं। अगर सब सही रहा तो धीरे-धीरे यहां 2,200 लोगों को बसाने की प्लानिंग होगी। बता दें कि शुरुआती दो सालों में इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा। यहां अब सेकंड फेज का काम शुरू हो गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Smartphones
Previous Story

2025 में Smartphones में होंगे ये बदलाव! देख लें लिस्ट

iPhone17
Next Story

लॉन्च से पहले इस देश ने iPhone17 की सेल पर लगाया बैन!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss