Facebook की नई पॉलिसी, डिलीट होंगे लाइव Video!

5 mins read
59 views
meta
February 20, 2025

Facebook से अब आपके लाइव वीडियो डिलीट हो जाएंगे, जानिए कैसे आप मिनटों में अपने लाइव वीडियो को सेव कर सकते हैं और डिलीट होने से बचा सकते हैं।

Facebook New policy: Facebook यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है। Facebook अब अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है, जिसके मुताबिक यूजर्स के प्रोफाइल या पेज से स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो 30 दिन बाद डिलीट हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप वीडियो को सेव करना चाहते हैं, तो आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आपके पास उन्हें 90 सेकंड की रील में शेयर करने का ऑप्शन है, नहीं तो ये वीडियो Facebook से हमेशा के लिए हटा दिए जाएंगे।

क्या कहना है Meta का

Meta का इस मामले में कहना है कि लाइव वीडियो पर ज्यादातर व्यूज और इंटरैक्शन पहले कुछ हफ्ते में ही आते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ स्टोरेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए, Facebook ने अब इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से अपने वीडियो स्टोरेज नियमों को बदलने का फैसला किया है।

90 दिनों का समय मिलेगा

Facebook से आने वाले महीनों में 30 दिन से पुराने सभी लाइव वीडियो डिलीट कर दिए जाएंगे। हालांकि, वीडियो डिलीट करने से पहले आपको Facebook की तरफ से एक नोटिफिकेशन मिलेगा। Facebook ऐप और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए नोटिफिकेशन भेजकर यूजर्स को इसकी जानकारी देगा। इसके अलावा आपको वीडियो सेव करने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा।

अगर आप चाहते हैं कि Facebook आपका वीडियो डिलीट न करे तो आपको Facebook की तरफ से पोस्टपोन रिक्वेस्ट का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जिससे Facebook पर लाइव वीडियो डिलीट करने की डेडलाइन बढ़ जाएगी। आप लाइव वीडियो डिलीट करने की तारीख को 6 महीने तक बढ़ा सकते हैं।

Facebook पर लाइव वीडियो डिलीट करने की डेडलाइन बढ़ाने के लिए क्या करें?

  • Delete नोटिफिकेशन खोलें
  • Learn More पर क्लिक करें।
  • Postpone का विकल्प चुनें।

लाइव वीडियो कैसे सेव करें

  • Activity Log में जाएं और Your live videos सर्च करें।
  • Facebook प्रोफाइल, पेज या Meta बिजनेस सूट में वीडियो या लाइव टैब चुनें।
  • इसके बाद लाइव वीडियो चुनें और उसे Dropbox या Google Drive पर सेव करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI
Previous Story

Google लाया नया AI टूल, करियर बनाने में करेगा हेल्प

ChillChat
Next Story

भारत सरकार ब्लॉक करने जा रही 119 Apps

Latest from Facebook

Don't Miss