Elon Musk की संपत्ति में इस साल काफी इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद वह दुनिया के पहले अरबपति बन चुके हैं। आपको बता दें कि मस्क की कुल संपत्ति 400 डॉलर के पार पहुंच चुकी है।
Elon Musk Networth : Tesla के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 अरब डॉलर के पार हो गई है, जिसके साथ ही वह 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले अरबपति बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद से मस्क की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। माना जा रहा है कि SpaceX के शेयरों की इनसाइडर सेलिंग की वजह से मस्क की संपत्ति में इतना इजाफा हुआ है और इसके साथ ही उनकी संपत्ति 50 अरब डॉलर से बढ़कर 400 अरब डॉलर के पार हो गई है।
एक दिन में बढ़ी इतनी संपत्ति
मस्क की कंपनी Tesla Inc.के शेयर भी बुधवार को अब तक के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गए हैं, जिससे मस्क की कुल संपत्ति 447 अरब डॉलर हो गई। एक दिन में मस्क की संपत्ति में 62.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों की संयुक्त संपत्ति 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और ऐसा दुनिया के इतिहास में पहली बार हुआ है। विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों की कुल संपत्ति पिछले साल जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त जीडीपी के आकार के बराबर हो गई है।
इस साल क्यों बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति
एलन मस्क की नेटवर्थ 2024 में करीब 218 बिलियन डॉलर बढ़ गई है, जो दुनिया के बाकी अमीरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। Tesla के शेयर जो मस्क की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है उसमें इस साल 71% की बढ़ोत्तरी हुई है और बुधवार को 424.77 डॉलर पर बंद हुए, जो 2021 के बाद से उनका उच्चतम स्तर है। अब ट्रंप के आने से उम्मीद है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टैक्स क्रेडिट खत्म कर देंगें, जिससे Tesla के शेयरों में और भी ज्यादा उछाल आ सकता है। इसके अलावा ट्रंप सरकार में मस्क दक्षता विभाग का भी नेतृत्व करेंगे। हालांकि, यह कोई सरकारी पद नहीं होगा, लेकिन इससे मस्क को ओवल ऑफिस तक सीधी पहुंच मिल जाएगी।