X ने असली और नकली अकाउंट के बीच भ्रम को खत्म करने के लिए फर्जी पैरोडी अकाउंट को लेबल करने की घोषणा की है। फिलहाल यह फीचर ऑप्शनल है।
Elon Musk On Parody Accounts: X ने फर्जी पैरोडी अकाउंट्स को लेबल करने का फैसला किया है। दरअसल, यूजर्स अक्सर पैरोडी अकाउंट्स को असली समझ लेते थे। इन अकाउंट्स की वजह से असली और नकली अकाउंट्स में लोगों को काफी कन्फ्यूजन रहता था। इसे देखते हुए एलन मस्क ने इन अकाउंट्स को लेबल करने का फैसला किया है, ताकि असली अकाउंट्स की पहचान हो सके। देखा जाता है कि ये पैरोडी अकाउंट्स पूरी तरह असली लगते हैं।
कैसे काम करेगा लेबल
X पर जारी एक पोस्ट में दावा किया गया है कि लेबलिंग का उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी है, ताकि यूजर आसानी से किसी भी अकाउंट की पहचान कर सकें। यूजर आसानी से अपने अकाउंट को लेबल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको X अकाउंट के सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन में जाना होगा, जहां Your Account ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको अकाउंट इंफॉर्मेशन ऑप्शन में जाना होगा।
ऑप्शनल है लेबलिंग फीचर
बता दें कि लेबल फीचर को फिलहाल अनिवार्य नहीं किया गया है। यानी कि यूजर चाहें तो इसका यूज कर सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे मेंडेटरी किया जा सकता है। हालांकि, लेबल फीचर को कब मेंडेटरी किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि ऑथेंटिसिटी पॉलिसी एक ही अकाउंट नाम और फोटो का यूज करने की इजाजत नहीं देती है, लेकिन कंपनी ने पैरोडी और फेस बेस्ड अकाउंट को बनाने की इजाजत दे दी है। पैरोडी अकाउंट को लेबल करने का आइडिया नवंबर में आया था। पैरोडी अकाउंट काफी भ्रम पैदा करते हैं, खासकर खबरों के मामले में।
लेबलिंग न होने से होती थी दिक्कत
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में X खबरों का बड़ा स्रोत हुआ करता था। इसके अलावा X पर राजनीतिक हस्तियां और कार्यकर्ता, पत्रकार, अभिनेता और देश-विदेश की मशहूर हस्तियां मौजूद रहती थीं, लेकिन इन लोगों को विश्वसनीयता को लेकर दिक्कतें आ रही थीं। इसी को देखते हुए कंपनी ने पैरोडी अकाउंट्स पर लेबल लगाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले खुद एलन मस्क का पैरोडी अकाउंट बनाया गया था, जिस पर बाद में पैरोडी लिखनी पड़ती थी।