दूसरी बार Louis Vuitton Korea पर साइबर अैटक, डेटा लीक से मचा हड़कंप

4 mins read
65 views
दूसरी बार Louis Vuitton Korea पर साइबर अैटक, डेटा लीक से मचा हड़कंप
July 5, 2025

Louis Vuitton की कोरियन यूनिट एक बार फिर साइबर हमले की चपेट में आ गई है। 8 जून को हुए इस हमले में कुछ ग्राहकों की निजी जानकारी चुरा ली।

Louis Vuitton: दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड Louis Vuitton की कोरियन यूनिट पर एक बार फिर साइबर अटैक हुआ है, जिसमें कुछ ग्राहकों की प्राइवेट इंफॉर्मेशन लीक होने की पुष्टि हुई है। यह घटना 8 जून को हुई जब एक ‘अनधिकृत थर्ड पार्टी’ ने कंपनी के सिस्टम को एक्सेस कर लिया।

Louis Vuitton Korea ने अपने बयान में कहा है कि इस साइबर हमले में किसी भी ग्राहक के बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड जैसी फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन चोरी नहीं हुई है। कंपनी ने यह भी बताया कि उन्होंने सिस्टम को सुरक्षित कर लिया है। फिलहाल, खतरे को रोक लिया गया है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/samsung-galaxy-z-fold-7-thinnest-and-world-foldable-phones/

जांच और सुधार कर रही कंपनी

Louis Vuitton Korea ने इस डेटा लीक की जानकारी संबंधित सरकारी एजेंसियों को दे दी है। फिलहाल, मामले की पूरी जांच की जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने सिस्टम की सुरक्षा को और भी मजबूत बना रही है और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक्सपर्ट की मदद ले रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब LVMH ग्रुप की किसी यूनिट को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले मई 2025 में Christian Dior Couture LVMH की दूसरी सबसे बड़ी फैशन ब्रांड  पर भी हैकर्स ने हमला किया था। उस हमले में भी कुछ ग्राहक डेटा लीक हुआ था। बाद में इसका खुलासा हुआ।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/government/central-government-strict-action-on-anti-india-social-media-posts/

लगातार हो रहे इन साइबर अटैक्स ने बड़ी कंपनियों के डेटा सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राहकों की निजी जानकारी की सुरक्षा अब सबसे बड़ी प्राथमिकता बनती जा रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई
Previous Story

BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई

Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!
Next Story

Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!

Latest from Cybersecurity

पासवर्ड कैसे होते हैं लीक? जानिए हैकर्स कैसे करते हैं आपकी डिजिटल लाइफ बर्बाद

पासवर्ड कैसे होते हैं लीक? जानिए हैकर्स कैसे करते हैं आपकी डिजिटल लाइफ बर्बाद

पासवर्ड हमारी डिजिटल पहचान की पहली सुरक्षा है। अगर ये कमजोर हो जाए, तो आपकी सारी प्राइवेट इन्फोर्मेशन हैकर्स के हाथ लग सकती है।

Don't Miss