Louis Vuitton की कोरियन यूनिट एक बार फिर साइबर हमले की चपेट में आ गई है। 8 जून को हुए इस हमले में कुछ ग्राहकों की निजी जानकारी चुरा ली।
Louis Vuitton: दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड Louis Vuitton की कोरियन यूनिट पर एक बार फिर साइबर अटैक हुआ है, जिसमें कुछ ग्राहकों की प्राइवेट इंफॉर्मेशन लीक होने की पुष्टि हुई है। यह घटना 8 जून को हुई जब एक ‘अनधिकृत थर्ड पार्टी’ ने कंपनी के सिस्टम को एक्सेस कर लिया।
Louis Vuitton Korea ने अपने बयान में कहा है कि इस साइबर हमले में किसी भी ग्राहक के बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड जैसी फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन चोरी नहीं हुई है। कंपनी ने यह भी बताया कि उन्होंने सिस्टम को सुरक्षित कर लिया है। फिलहाल, खतरे को रोक लिया गया है।
जांच और सुधार कर रही कंपनी
Louis Vuitton Korea ने इस डेटा लीक की जानकारी संबंधित सरकारी एजेंसियों को दे दी है। फिलहाल, मामले की पूरी जांच की जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने सिस्टम की सुरक्षा को और भी मजबूत बना रही है और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक्सपर्ट की मदद ले रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब LVMH ग्रुप की किसी यूनिट को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले मई 2025 में Christian Dior Couture LVMH की दूसरी सबसे बड़ी फैशन ब्रांड पर भी हैकर्स ने हमला किया था। उस हमले में भी कुछ ग्राहक डेटा लीक हुआ था। बाद में इसका खुलासा हुआ।
लगातार हो रहे इन साइबर अटैक्स ने बड़ी कंपनियों के डेटा सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राहकों की निजी जानकारी की सुरक्षा अब सबसे बड़ी प्राथमिकता बनती जा रही है।