Cloudflare गड़बड़ी से Coinbase-Kraken सहित कई साइटें ठप

7 mins read
123 views
Cloudflare गड़बड़ी से Coinbase-Kraken सहित कई साइटें ठप
December 5, 2025

Cloudflare outage: दुनिया भर में लाखों यूजर्स को अचानक कई बड़ी वेबसाइट्स और क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स में लॉगिन दिक्कत का सामना करना पड़ा है। Coinbase, Kraken, Solana जैसी कई DeFi सर्विसेज कुछ मिनटों के लिए पूरी तरह ठप हो गईं है। यह आउटेज इतना बड़ा था कि आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स भी काम करना बंद कर दीं। इसकी वजह बनी Cloudflare में हुई एक तकनीकी गलती। Cloudflare वह कंपनी है जो इंटरनेट की सुरक्षा, वेबसाइट की स्पीड और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी अहम सेवाएं देती है।

जैसे ही दिक्कत शुरू हुई, दुनियाभर के यूजर्स ने X पर शिकायतों की बाढ़ ला दी है। किसी की वेबसाइट लोड नहीं हो रही थी, तो कोई लॉगिन नहीं कर पा रहा था। कई प्लेटफॉर्म्स पर ‘500 errors’ दिखाई दे रही थीं। इससे साफ हो गया कि मामला काफी बड़ा है और इसका असर कई देशों में एक साथ दिख रहा है।

Cloudflare में आई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के बाद Coinbase, Kraken और कई DeFi ऐप्स कुछ समय के लिए बंद हो गए। यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और कई वेबसाइटें लोड नहीं हो रही थीं।

क्या थी Outage की वजह?

Cloudflare ने बाद में साफ कर दिया है कि यह कोई साइबर अटैक नहीं था। असल वजह उनकी Web Application Firewall में किया गया एक नया अपडेट था। यह अपडेट React Server Components में सामने आई एक vulnerability को रोकने के लिए जारी किया गया था, लेकिन इसी अपडेट की वजह से Cloudflare के नेटवर्क में गड़बड़ी आ गई और कुछ मिनटों के लिए वेबसाइट्स दुनिया भर में डाउन हो गईं।

Cloudflare ने अपने बयान में लिखा कि WAF में किए गए एक बदलाव की वजह से हमारी नेटवर्क सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं है। यह कोई हमला नहीं था हमारी टीम ने इसे ठीक कर दिया है और सिस्टम की मॉनिटरिंग जारी है।

READ MORE: Coinbase पर जल्द आएगा BNB टोकन, क्रिप्टो में मची हलचल

Solana से लेकर Coinbase तक ठप

इस आउटेज का सबसे बड़ा असर क्रिप्टो इंडस्ट्री पर दिखाई दिया है। SolanaFloor ने बताया कि Solana से जुड़े कई बड़े प्लेटफॉर्म्स जैसे JupiterExchange, Raydium, MeteoraAG का इंटरफेस डाउन हो गया है।

सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase और Kraken भी कुछ समय के लिए यूजर्स की रिक्वेस्ट को हैंडल नहीं कर  पाए हैं। कई यूजर्स ऐप में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे थे।

18 नवंबर को भी Cloudflare में आई तकनीकी दिक्कत के कारण आधा इंटरनेट प्रभावित हो गया था। उस समय X, DeFiLlama, Arbiscan और कई क्रिप्टो वेबसाइट्स पर ‘500 errors’ आने शुरू हो गए थे। इसी तरह, कुछ हफ्ते पहले AWS आउटेज की वजह से Coinbase, Robinhood और Base Layer-2 नेटवर्क प्रभावित हुए थे। इससे साफ है कि इंटरनेट कितना ज्यादा थर्ड-पार्टी सर्विसेज पर निर्भर हो चुका है।

एक यूजर ने मजाक में लिखा था कि आधी रात 1:10 बजे इंटरनेट आधा बंद है पर मैं चैन से सो रहा हूं क्योंकि अगर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे, तो हैकर्स भी नहीं पहुंच सकते हैं।

READ MORE: Coinbase ने Q3 में खरीदे 2,772 Bitcoin, निवेश में बड़ा दांव!

Cloudflare AI बॉट्स को भी रोक रहा है

Cloudflare सिर्फ आउटेज ही नहीं झेल रहा, बल्कि AI बॉट्स को कंटेंट स्क्रैपिंग से रोकने पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 1 जुलाई से अब तक 416 अरब से ज्यादा AI बॉट रिक्वेस्ट ब्लॉक की हैं। यह कदम ‘Content Independence Day’ पहल के तहत उठाया गया है, जिससे AI कंपनियां बिना भुगतान किए वेबसाइटों का कंटेंट इस्तेमाल न कर सकें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत
Previous Story

Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत

Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन
Next Story

Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन

Latest from Tech News

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has
Vi-के-लिए-सैटेलाइट-नेटवर्क-तैयार.jpg

जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार

BlueBird Block-2: भारत में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO द्वारा AST SpaceMobile के

Don't Miss