Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज

6 mins read
44 views
Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज
November 19, 2025

Social Media Regulation: Meta Platforms के CEO मार्क जुकरबर्ग के लिए खुशखबरी है। अमेरिका की सरकार द्वारा Meta के खिलाफ दायर हाई प्रोफाइल एंटिट्रस्ट मुकदमा को फेडरल जज ने खारिज कर दिया। जज ने कहा कि Instagram और WhatsApp का अधिग्रहण सोशल मीडिया बाजार में अवैध मोनोपोली नहीं बनाता।

यह फैसला Meta के लिए बड़ी जीत है क्योंकि यह मुकदमा पांच साल से चल रहा था। FTC ने 2020 में दावा किया है कि Meta ने 2012 और 2014 में Instagram और WhatsApp को खरीदकर उभरती प्रतिस्पर्धा को खत्म करने और अपनी ताकत बनाए रखने की कोशिश की। इस मुकदमे में मार्क जुकेरबर्ग और कई वरिष्ठ Meta अधिकारियों ने भी गवाही दी।

Mark Zuckerberg की Meta कंपनी ने FTC के एंटिट्रस्ट केस में जीत दर्ज की। TikTok की प्रतिस्पर्धा ने WhatsApp और Instagram की बिक्री और अरबों डॉलर के जुर्माने को रोका।

FTC के आरोप

FTC ने आरोप लगाया है कि Facebook, Instagram और WhatsApp के अधिग्रहण से Meta ने अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स पर मोनोपोली बना ली। सरकार का कहना था कि Facebook, Instagram, Snapchat और MeWe जैसे प्लेटफॉर्म्स एक अलग बाजार बनाते हैं, जो वीडियो फोकस्ड प्लेटफॉर्म्स जैसे TikTok और YouTube से अलग है।

FTC ने कहा कि Meta ने इन प्लेटफॉर्म्स को खरीदकर छोटे और उभरते प्रतिस्पर्धियों को खत्म किया और अरबों डॉलर की तिमाही आय सुनिश्चित की। एजेंसी ने यह भी कहा कि कंपनी को Instagram और WhatsApp बेचने या फिर से संरचना करने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।

READ MORE: Reliance और Meta ने मिलकर बनाई नई एंटरप्राइज AI कंपनी REIL

जज ने क्या कहा

जज ने कहा है कि Meta के पास मोनोपोली ताकत नहीं है क्योंकि TikTok, YouTube और अन्य प्लेटफॉर्म्स से पर्याप्त प्रतिस्पर्धा मौजूद है। जज ने लिखा कि Meta के पास संबंधित बाजार में कोई मोनोपोली नहीं है। जज ने यह भी बताया कि Facebook और Instagram अब मुख्य रूप से AI संपादित Reels और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्रदान करते हैं, जो TikTok से मिलते-जुलते हैं। अदालत ने कहा कि अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का केवल 17% समय Facebook पर और 7% Instagram पर दोस्तों के पोस्ट पर व्यतीत होता है, बाकी समय AI-निर्देशित वीडियो देखने में जाता है।

जज ने यह भी लिखा कि Facebook, Instagram, TikTok और YouTube अब लगभग समान फीचर्स पेश करते हैं और उपयोगकर्ता इन प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे का विकल्प मानते हैं।

READ MORE: Meta ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, टैक्स बिल और AI बजट ने बढ़ाई चिंता

Meta की प्रतिक्रिया

Meta ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह दिखाता है कि कंपनी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अमेरिका में निवेश जारी रखने और सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

यह फैसला Meta के लिए एंटिट्रस्ट नियमों पर लंबी कानूनी लड़ाई में महत्वपूर्ण जीत है और यह स्पष्ट करता है कि सोशल मीडिया बाजार में प्रतिस्पर्धा अब पहले से ज्यादा व्यापक और डायनामिक हो गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Windows 11 को लेकर Microsoft ने मानी अपनी ये गलती
Previous Story

Windows 11 को लेकर Microsoft ने मानी अपनी ये गलती

Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार
Next Story

Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार

Latest from Facebook

Don't Miss