चीन के AI सेक्टर में Baidu को कड़ा कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर DeepSeek से, जो दावा करता है कि वह OpenAI के एडवांस सिस्टम के बराबर कम कीमत पर प्रदर्शन कर सकता है।
Baidu AI Tools: चीनी AI टूल Ernie पसंद है, तो आपके लिए खुशखबरी है। अगर आप इस पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो सर्च इंजन Baidu 1 अप्रैल से अपने AI टूल Ernie को फ्री करने जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि बेटर टेक्नोलॉजी और घटती लागत के कारण यह फैसला लिया गया है। Baidu ने WeChat पोस्ट के जरिए बताया कि यह सेवा Desktop और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध होगी।
चीन के AI मार्केट में कड़ी टक्कर
चीन के AI क्षेत्र में Baidu को कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है। खासकर DeepSeek से, जो कम लागत पर OpenAI की एडवांस्ड सिस्टम के बराबर प्रदर्शन का दावा करता है।
2022 में OpenAI के ChatGPT लॉन्च होने के बाद AI में इन्वेस्ट करने वाली पहली चीनी कंपनियों में से एक Baidu भी थी। हालांकि, इसके Ernie LLM को व्यापक रूप से नहीं अपनाया गया था। ऐसे में अब कंपनी का दावा है कि इसका नया Ernie 4.0 मॉडल OpenAI के GPT-4 के बराबर है।
AI सेक्टर में Baidu का प्रदर्शन
Baidu के AI उत्पाद ByteDance के Doubao चैटबॉट और DeepSeek जैसे कॉम्पिटिटर से पिछड़ गया है। Baidu ने 2023 में अपने सर्च इंजन में Ernie 4.0 द्वारा संचालित प्रीमियम सुविधाएं जोड़ी है, जिसकी सदस्यता की कीमत CNY 59.9 यानी की करीब 710 प्रति माह थी।