AWS ने पेश किए Nova 2 AI मॉडल और Nova Forge

4 mins read
5 views
AWS ने पेश किए Nova 2 AI मॉडल और Nova Forge
December 3, 2025

AWS Nova 2: Amazon Web Services (AWS) ने अपनी AI मॉडल्स की नई पीढ़ी Nova 2 और एक नई सर्विस Nova Forge पेश की है। इसे AWS के CEO मैट गार्मन ने AWS re:Invent इवेंट में लॉन्च किया। Nova 2 पिछले साल लॉन्च हुए Nova मॉडल्स का अपग्रेड है और यह दिखाता है कि AWS एंटरप्राइज AI में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।

AWS ने अपनी नई AI मॉडल Nova 2 और कस्टम मॉडल बनाने वाली सेवा Nova Forge लॉन्च की। कंपनियां अब अपने डेटा के आधार पर AI मॉडल को आसानी से प्रशिक्षित और कस्टमाइज कर सकती हैं।

Nova 2 मॉडल परिवार

गार्मन ने बताया कि Nova मॉडल्स अब दसियों हजारों कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इस साल के अपडेट्स से कंपनियों को बेहतर Reasoning और अधिक नियंत्रण मिलेगा, ताकि वे अपने डेटा के आधार पर AI को आसानी से प्रशिक्षित कर सकें।

Nova 2 परिवार में चार नए मॉडल शामिल

  • Nova 2 Lite: किफायती मॉडल, जो रोज़मर्रा के कामों में तर्कशील AI प्रदान करता है।
  • Nova 2 Pro: उच्च स्तर का मॉडल, जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और स्पीच को समझकर टेक्स्ट और इमेज जेनरेट कर सकता है।
  • Nova 2 Sonic: स्पीच-टू-स्पीच सिस्टम, जो बातचीत के दौरान AI का उपयोग करता है।
  • Nova 2 Omni: मल्टीमॉडल मॉडल, जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और स्पीच समझकर टेक्स्ट और इमेज दोनों बना सकता है।

READ MORE: AI फेक फोटो-वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं, इस देश ने बनाया कड़ा कानून

Nova Forge सर्विस

AWS ने Nova Forge भी लॉन्च किया है। यह सर्विस कंपनियों को अपने लिए कस्टम Nova मॉडल्स बनाने की सुविधा देती है। इसकी कीमत सालाना 100,000 डॉलर है।

READ MORE:अब 𝗬𝗼𝘂𝗧𝘂𝗯𝗲 होमपेज पर दिखेगा सिर्फ आपकी पसंद का वीडियो…जानें कैसे

Nova Forge ग्राहकों को pre-trained, mid-trained और post-trained वर्ज़न तक पहुंच देता है। कंपनियां इसे अपने डेटा से आगे बढ़ा सकती हैं। गार्मन के अनुसार, यह तरीका उन समस्याओं से बचाता है जो तब आती हैं जब मॉडल को अधिक कस्टमाइज करने पर उसकी पुरानी तर्क क्षमता खो जाती है। उन्होंने इसे ऐसे समझाया जैसे जीवन में कोई दूसरी भाषा सीखता है और पहले सीखी भाषा की जानकारी कुछ हद तक खो देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब भी अधर में लटका Nvidia-OpenAI का 100 मिलियन डॉलर मेगा डील!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss