Apple Fitness Plus: Apple ने सोमवार को घोषणा की है कि उसका लोकप्रिय फिटनेस और वेलनेस प्लेटफॉर्म Apple Fitness+ 15 दिसंबर से भारत समेत 28 नए देशों में उपलब्ध होगा। फिलहाल, यह सेवा 21 देशों में पहले से उपलब्ध है। जिनमें अमेरिका, यूके, रूस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, इटली और जर्मनी शामिल हैं।
Apple Fitness+ भारत में 15 दिसंबर से लॉन्च होगा। इस पुरस्कार विजेता फिटनेस और वेलनेस सेवा में 12 वर्कआउट प्रकार और Apple Music इंटीग्रेशन के साथ फिटनेस का नया अनुभव मिलेगा।
वर्कआउट के विकल्प और सुविधा
Apple Fitness+ में उपयोगकर्ता 12 तरह के वर्कआउट कर सकते हैं। जैसे स्ट्रेंथ, योगा, HIIT, पिलाटेस, डांस, साइक्लिंग, किकबॉक्सिंग और मेडिटेशन। हर वर्कआउट 5 मिनट से 45 मिनट तक का होता है और इसे iPhone, iPad और Apple TV पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
प्लान और कीमत
भारत में Fitness+ के लिए प्लान 149 प्रति माह या 999 प्रति वर्ष के हिसाब से उपलब्ध होंगे। एक ही प्लान को परिवार के पांच अन्य सदस्य भी शेयर कर सकते हैं। नए Apple वॉच, iPhone, iPad, Apple TV, AirPods Pro 3 या Powerbeats Pro 2 खरीदने पर तीन महीने की मुफ्त Fitness+ सेवा भी मिलेगी।
READ MORE: iPad Air M3 और MacBook Air M4 समेत इन प्रोडक्ट्स की कीमत जानें
विशेषताएं और म्यूजिक
उपयोगकर्ता अपने वर्कआउट के प्रदर्शन की तुलना अन्य लोगों के साथ कर सकते हैं। साथ ही Apple Music के इंटीग्रेशन के तहत Upbeat Anthems, Latest Hits, Hip-Hop, Latin Grooves जैसी म्यूजिक श्रेणियां उपलब्ध होंगी। Fitness+ में नया K-pop म्यूजिक जॉनर भी शामिल है, जो सभी वर्कआउट प्रकारों में वैश्विक हिट गानों के साथ सुनने को मिलेगा।
READ MORE: अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है
इस विस्तार के साथ, भारत के उपयोगकर्ता अब Apple की पुरस्कार विजेता फिटनेस और वेलनेस सेवा का अनुभव ले सकते हैं और अपने फिटनेस लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते हैं।
