Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के बाद इसकी जिम्मेदारी संभालने वाले टिम कुक अब रिटायर होने जा रहे हैं? वायरल हो रही इस खबर के पीछे की सच्चाई क्या है?
Tim Cook Retirement : iPhone, iPad और MacBook जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Apple Inc के CEO टिम कुक को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि टिम कुक रिटायर होने वाले हैं। 2011 में कंपनी के CEO की जिम्मेदारी संभालने वाले टिम कुक को लेकर ये खबरें कितनी सच्च है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। टिम कुक ने 1998 में Apple में काम करना शुरू किया था। 2007 में दुनिया को पहला iPhone देने से लेकर 2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने तक उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है। आज उनकी उम्र 64 साल हो गई है, ऐसे में कंपनी में उनके उत्तराधिकारी को चुनने की खबरों पर लगातार चर्चा हो रही है।
टिम कुक की हो गई विदाई ?
टिम कुक के नेतृत्व में Apple आज मल्टी-ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन गई है। कंपनी ने उनके कार्यकाल में अमेरिका और पश्चिमी देशों के बाहर नए बाजारों में अपना विस्तार किया है, लेकिन 2024 में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple इंक अब भविष्य की ओर देख रही है। इसके लिए वह टिम कुक के बाद कंपनी और ब्रांड की ग्रोथ स्टोरी पर ध्यान दे रही है। कुल मिलाकर उनके उत्तराधिकारी की तलाश जोरों पर चल रही है। टिम कुक ने भी इस मामले पर काफी दिनों तक कुछ नहीं कहा, लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।
टिम कुक ने अपने भविष्य की प्लानिंग और Apple से जाने के बारे में खुलकर बात की है। टिम कुक ने कहा कि हाल ही में उनसे कई बार Apple छोड़ने के बारे में पूछा गया और अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। टिम कुक का Apple छोड़ना एक अरब डॉलर का सवाल है।
टिम कुक ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी अंतरात्मा कहेगी कि ‘यही मौका है’, तब वे Apple छोड़ देंगे, तब तक वे कंपनी में काम करते रहेंगे। उसके बाद ही वे अपने अगले सफर पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि Apple जैसी कंपनी में काम करना असल में जीवन भर का सौभाग्य है। टिम कुक ने अपने जवाब से काफी कुछ साफ कर दिया है।
टिम कुक Apple में काम करने से पहले कॉम्पैक, इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईबीएम जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं। हालांकि टिम कुक के जवाब से साफ है कि जब तक एप्पल को उनकी जिम्मेदारी संभालने के लिए सही उम्मीदवार नहीं मिल जाता, तब तक वे इस पद पर बने रहेंगे।