iOS 26 update: एप्पल अपने यूज़र्स के लिए आज, 15 सितंबर से नए सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट करने जा रहा है। इसमें iOS 26, iPadOS 26, macOS Tahoe 26 और watchOS 26 शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नया अपडेट आज रात लगभग 10:30 बजे (IST) से उपलब्ध होना शुरू होगा।
एप्पल ने iOS 26, iPadOS 26, macOS Tahoe 26 और watchOS 26 का रोलआउट शुरू किया, जानें कौन-से डिवाइस होंगे अपडेट के योग्य।
नए लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 पहले से ही इन अपडेट्स के साथ आ रहे हैं, जबकि पुराने योग्य डिवाइस इसे मुफ्त सॉफ्टवेयर अपग्रेड के रूप में प्राप्त करेंगे।
Read More: Apple का बड़ा बदलाव: iPhone 17 Air, Foldable और 20वीं सालगिरह का iPhone
iOS 26 कौन-से iPhones पर मिलेगा?
नया अपडेट iPhone 17, iPhone 16, iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 सीरीज़ के साथ-साथ iPhone SE (2nd generation और आगे के मॉडल) पर मिलेगा।
iPadOS 26 के लिए योग्य मॉडल
iPad Pro (M4 और 3rd gen से आगे), iPad Air (M3, M2 और 3rd gen से आगे), iPad (11th gen से 8th gen तक), और iPad Mini (5th gen से आगे) इस अपडेट को पा सकेंगे।
macOS Tahoe 26 कौन-से मैक पर मिलेगा?
Apple silicon वाले MacBook Air और Pro (2020 से आगे), iMac (2020 और आगे), Mac mini, Mac Studio और Mac Pro (2019 से आगे) इस अपडेट को इंस्टॉल कर पाएंगे।
Read More: Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music
watchOS 26 अपडेट
Apple Watch Series 6 से लेकर नई Series 11 तक, Ultra के सभी मॉडल्स और SE (2nd और 3rd gen) इस अपडेट के लिए योग्य हैं। इसके लिए iPhone 11 या उससे आगे का मॉडल होना जरूरी है जिसमें iOS 26 इंस्टॉल हो।
अपडेट कैसे करें?
यूज़र्स अपने डिवाइस में Settings > General > Software Update में जाकर नए अपडेट को Download and Install कर सकते हैं। Apple सलाह देता है कि अपडेट के समय डिवाइस को चार्जिंग पर लगाकर रखें और बीच में रीस्टार्ट न करें।