Amazon Prime मेंबर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है। हैकर्स प्राइम मेंबर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। वे यूजर्स के अकाउंट डेटा और क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
Amazon Prime Member: आपके पास Amazon Prime मेंबरशिप है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, एक हैकर्स ग्रुप प्राइम मेंबर्स को निशाना बना रहा है। ये ग्रुप न सिर्फ यूजर्स की संवेदनशील इन्फोर्मेशन चुराने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उनकी नजर क्रेडिट कार्ड के डेटा पर भी है। अगर यह जानकारी हैकर्स के हाथ लग गई तो बड़ा नुकसान होने का खतरा है।
मेंबरशिप एक्सपायर होने का डर
साइबर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के लिए काम करने वाली पालो ऑल्टो की यूनिट 42 रिसर्च डिविजन ने इसकी पुष्टि की है। डिविजन ने कहा है कि हैकर्स Amazon यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप खत्म होने की धमकी देकर टारगेट कर रहे हैं। हैकर्स Amazon के रिप्रेजेंटेटिव बनकर यूजर को एक PDF डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं। वे यूजर्स से इसमें अकाउंट डेटा और क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने को कहते हैं। फॉर्म भरने के बाद यह डेटा कंपनी के पास जाने की बजाय हैकर्स के हाथ में चला जाता है। इन हैकर्स ने Amazon जैसे दिखने वाले 1,000 से ज्यादा डोमेन नेम रजिस्टर्ड कर रखे हैं, जिससे यूजर्स को अपने जाल में फंसाना थोड़ा आसान हो जाता है।
खुद को कैसे बचाएं
आजकल साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हैकर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे हमलों से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति से मिले किसी भी लिंक, मैसेज, ईमेल या दस्तावेज को न खोलें। अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे OTP, अकाउंट डिटेल या अन्य संवेदनशील जानकारी मांग रहा है तो उसे ये जानकारी न दें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले लुभावने विज्ञापनों और ऑफर से भी दूर रहें।