Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय

5 mins read
58 views
Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
August 2, 2025

Google ने कहा है कि अब वो अपने पुराने पायलट प्रोग्राम को बंद करेगा। इसमें सिर्फ रमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे गेम्स को ही जगह दी गई थी।

Google Play Store: भारत में Google ने एक अहम कदम उठाया है। कंपनी ने भारत के CCI को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वह भारत में सभी वैलिड रियल मनी गेम्स को Play Store पर लाने की इजाजत देगा। इसके अलावा Google Ads की पॉलिसी में भी बदलाव करेगा, ताकि इन गेम्स का एड्स आसानी से किया जा सके।

शिकायत के बाद Google ने उठाया कदम

2024 में Winzo Games Pvt Ltd कंपनी ने CCI में शिकायत की थी कि Google सिर्फ चुनिंदा गेम्स को Play Store पर दिखा रहा है। बाकी वैलिड गेम्स को मौका नहीं मिल रहा जिससे कॉम्पिटिशन पर असर पड़ रहा है। इससे नए गेम डेवलपर्स को नुकसान हो रहा है। इसके जवाब में Google ने अब दो प्रस्ताव दिए हैं। इसमें Play Commitment Proposal और Ads Commitment Proposal शामिल है। इन दोनों का मकसद सभी वैलिड गेम्स को बराबर का मौका मिले यह देखना है।

क्या बदलने जा रहा है?

Google ने कहा है कि अब वो अपने पुराने पायलट प्रोग्राम को बंद करेगा। इसमें सिर्फ रमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे गेम्स को ही जगह दी गई थी। अब भारत में सभी डेवलपर्स जो खुद घोषित करेंगे कि उनका गेम वैलिड है उन्हें Play Store पर लाने की अनुमति दी जाएगी।

ऐड पॉलिसी में भी बदलाव

Google अब अपनी ऐड पॉलिसी में भी बदलाव करेगा। अब स्किल वाले गेम्स का भी प्रचार Google Ads के जरिए भारत में किया जा सकेगा, लेकिन लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होंगी।  इसमें ऐड देने वाले को यह साबित करना होगा कि उसका गेम एक वैलिड स्किल गेम है, इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी से प्रमाण पत्र दिखाना होगा और Google Ads की बाकी सभी शर्तों का पालन करना होगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/google-and-x-helping-scammers-indians-at-risk/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/google-and-x-helping-scammers-indians-at-risk/

पेमेंट को लेकर सफाई

Google ने यह भी साफ किया कि जब यूजर्स कोई पेमेंट करते हैं तो जो वॉर्निंग आती हैं वो किसी खास गेम या कंपनी के लिए नहीं होतीं। यह सबके लिए होती हैं और यूजर की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। ये RBI और NPCI के नियमों के अनुसार लागू की जाती हैं। CCI ने आम लोगों और कंपनियों से 20 अगस्त तक इस प्रस्ताव पर अपनी राय देने को कहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें
Previous Story

ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें

सीक्रेट कोड से हिला Google का साम्राज्य, Epic Games ने दिखाया आईना
Next Story

सीक्रेट कोड से हिला Google का साम्राज्य, Epic Games ने दिखाया आईना

Latest from Latest news

Don't Miss