Airtel – Google डील: अब SMS में ही मिलेगा WhatsApp वाला पूरा मज़ा

7 mins read
25 views
Airtel -Google डील: अब SMS में ही मिलेगा WhatsApp वाला पूरा मज़ा
December 9, 2025

Google RCS partnership: Airtel और Google की साझेदारी के बाद भारत में मोबाइल मैसेजिंग एक नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है। अब तक SMS का इस्तेमाल केवल टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए होता था। लेकिन अब RCS यानी Rich Communication Services इसे पूरी तरह बदल देगी। Airtel अपने नेटवर्क पर Google के साथ मिलकर RCS शुरू करने की तैयारी में है। जिससे आपके फोन का साधारण SMS ऐप अब WhatsApp जैसी सुविधाएं देने लगेगा।

Airtel और Google की साझेदारी SMS को WhatsApp जैसा स्मार्ट और इंटरएक्टिव मैसेजिंग अनुभव जानिए और क्या-क्या मिलनेवाली है सुविधाएं

चैटिंग ऐप की तरह मिलेगा अनुभव

आप SMS ऐप में ही फोटो और वीडियो भेज सकेंगे। लोकेशन शेयर कर सकेंगे और  हाई क्वालिटी इमेज ट्रांसफर कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप ग्रुप चैट भी कर सकेंगे। यह सब कुछ बिल्कुल वैसे ही जैसे आप किसी चैटिंग ऐप पर करते हैं। वो भी बिना कोई अलग से ऐप इंस्टॉल किए सीधे आपके फोन के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप से होगा।

Airtel क्यों RCS डील से पीछे हट रही थी?

Airtel ने लंबे समय तक RCS को अपनाने में हिचक दिखाई थी। इसका कारण था स्पैम का खतरा। क्योंकि भारत में स्पैम SMS पहले ही एक बड़ी समस्या है। RCS आने पर यह खतरा और बढ़ सकता था। इसी वजह से Airtel ने Google और Apple दोनों के साथ बातचीत को टाल दिया था। लेकिन अब लंबी गैपिंग के बाद Google ने Airtel के AI आधारित स्पैम फिल्टर को RCS से जोड़ने पर सहमति दे दी है। इसका मतलब है कि Airtel ग्राहकों को RCS के उपयोग के दौरान स्पैम का डर नहीं रहेगा।

READ MORE- Elon Musk ने Grok 4.20 की पुष्टि की, जल्द मिलेगा नया AI अपग्रेड

इन रिवेन्यू रेसियों पर तय हुई साझेदारी

ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार Airtel और Google के बीच यह समझौता 80 20 रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर आधारित है। Airtel हर RCS मैसेज पर 0.11 रुपये शुल्क लेगा। Apple अब भी इस सिस्टम से अलग है क्योंकि iMessage लंबे समय तक RCS सपोर्ट देने को तैयार नहीं था। Google ने Airtel की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया और इसी कारण दोनों कंपनियों के बीच यह साझेदारी संभव हो पाई। जिसका सीधे लाभ यूजर्स को मिलनेवाला है।

 Jio और Vodafone Idea भी RCS सपोर्ट में

मोबाईल में सबकुछ बदल रहा था लेकिन जिसके बदलाव में काफी ठहराव देखने को मिल रहे थे वो SMS तकनीक। समय बदला, साल बदला और बदल गया SMS तकनीक। जो अब काफी बदला-बदला नजर आनेवाला है। जिसकी रफ्तार काफी तेजगति हो सकती है। क्योंकि Airtel के जुड़ने के बाद अब भारत के तीनों प्रमुख नेटवर्क यानी Airtel, Jio और Vodafone Idea भी RCS सपोर्ट करने लगे हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि SMS तकनीक को इतने बड़े पैमाने पर आधुनिक रूप दिया जा रहा है। GSMA ने 2007 में RCS लॉन्च किया था ताकि SMS को एडवांस रूप जिसे अब अपनाया जा रहा है।

READ MORE- अब सैटेलाइट से घर तक सीधे पहुंचेगा इंटरनेट, भारत में Starlink का वेबसाइट हुआ लाइव

मोबाइल डेटा और Wi-Fi दोनों पर करेगा काम

इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा आम उपयोगकर्ताओं को मिलेगा। मोबाइल डेटा और वाईफाई दोनों पर यह सर्विस काम करती है। आने वाले समय में RCS बिजनेस मैसेजिंग को भी बदल देगा।  SMS ग्रुप चैट भी होगा। आनवाले दिनों मे Airtel और Google की यह साझेदारी भारत के लिए एक तकनीकी मोड़ साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

आ गया दुनिया का पहला 6 हाथों वाला रोबोट, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान!
Previous Story

आ गया दुनिया का पहला 6 हाथों वाला रोबोट, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान!

30 साल पहले भारत में हुई पहली मोबाइल कॉल
Next Story

30 साल पहले भारत में हुई पहली मोबाइल कॉल

Latest from Tech News

Don't Miss