Airtel यूजर्स 1 साल तक FREE में यूज कर सकेंगे Perplexity Pro, जानें कैसे

4 mins read
82 views
Airtel यूजर्स 1 साल तक FREE में यूज कर सकेंगे Perplexity Pro, जानें कैसे
July 17, 2025

Airtel यूजर्स को एक साल तक Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आप Airtel Thanks App के जरिए इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

Airtel And Perplexity Partnership: Bharti Airtel ने Perplexity के साथ एक खास पार्टनरशिप कर ली है। इस डील के दौरान Airtel अपने सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH कस्टमर्स को Perplexity Pro की फ्री सब्सक्रिप्शन देगा। यूजर्स इसका फायदा एक साल तक मुफ्त में उठा सकते हैं। बता दें कि इसकी कीमत करीब 17,000 रुपये है।

क्या है Perplexity Pro?

Perplexity Pro एक AI बेस्ड टूल है जो यूज़र्स के सवालों का सटीक जवाब देता है, वह भी आम बातचीत की तरह। इसमें GPT-4.1 और Claude जैसे लेटेस्ट AI मॉडल का यूज होता है, जो Google Search की तरह लिंक्स नहीं बल्कि रिसर्च किए हुए और पढ़ने लायक जवाब देता है। यह टूल स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, हाउस वाइफ और बिजनेसमेन सभी के लिए मददगार हो सकता है।

Airtel यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा?

Airtel यूजर्स अगर इस फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप Airtel Thanks App के जरिए इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इस फ्री सब्सक्रिप्शन में आपको हर दिन Pro सर्च की सुविधा, अलग-अलग AI मॉडल का चुनाव, इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और Perplexity Labs नामक क्रिएटिव वर्कस्पेस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

किसे होगा फायदा?

Airtel ने बताया कि यह सुविधा अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी। जैसे कि राजकोट का छात्र किसी टॉपिक पर गहराई से रिसर्च कर सकता है, कन्याकुमारी की गृहिणी घरेलू फैसलों में मार्गदर्शन पा सकती है और बिजी बिजनेसमैन परिवार के लिए पर्सनलाइज्ड छुट्टी प्लान बना सकता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/paytm-and-perplexity-tieup-users-will-get-many-benefits/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/chatgpt/what-is-difference-between-chatgpt-and-perplexity/

Airtel और Perplexity का क्या कहना है?

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने इस डीप को ‘गेम-चेंजर’ वाली साझेदारी बताया है। यह भारतीय यूजर्स को डिजिटल ट्रेंड्स में हमेशा आगे रखेगी। वहीं, दूसरी तरफ Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास का कहना है कि अब भारत में हर स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल और परिवार को क्वालिटी AI टूल्स फ्री में मिलेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी
Previous Story

दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी

फ्रांस सरकार की नई प्लानिंग, बची हुई बिजली से होगा फायदा
Next Story

फ्रांस सरकार की नई प्लानिंग, बची हुई बिजली से होगा फायदा

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss