Ahmedabad Plane Crash: Air India ने बदली DP, क्या AI बनेगा उड़ानों का रखवाला?

7 mins read
357 views
June 12, 2025

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। 

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान के क्रैश होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। 

एयर इंडिया ने बदली प्रोफाइल फोटो 

इस दुखद घटना के बाद एयर इंडिया ने अपना X का प्रोफाइल फोटो को काले रंग में बदल दिया है। कंपनी की ओर से इस हादसे पर संवेदना और दुख प्रकट करने के लिए काली तस्वीर लगाई गई है। 

PHOTO INSERT BLACK PROFILE X 

AI और एविएशन सेफ्टी 

प्लेन क्रैश जैसे हादसे ने एक बार फिर इस सवाल को सामने लाते हैं कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हवाई यात्रा को और सुरक्षित बना सकता है? तो बता दें कि AI का इस्तेमाल आज एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टेक्निकल चेक्स और फ्लाइट रूट प्लानिंग जैसी कई चीजों में किया जा रहा है।  

फ्लाइट टेक्नोलॉजी में AI की मदद से इंजन की परफॉर्मेंस को रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सकता है। इससे छोटी-छोटी तकनीकी खराबियों को पहले ही पकड़ा जा सकता है, जिससे बड़े हादसे को टाला जा सकता है। 

AI आधारित सिस्टम पायलट को मौसम की जानकारी, ऊंचाई में बदलाव और सामने आने वाले खतरे पहले ही बता सकते हैं। कई नए विमानों में AI से लैस ऑटो-पायलट टेक्नोलॉजी है, जो आपात स्थिति में पायलट की मदद कर सकती है। 

हालांकि, एक्सपर्ट कहते हैं कि AI तकनीक अभी भी मानव निगरानी के बिना पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है, लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह भविष्य में हवाई यात्राओं को और ज्यादा सुरक्षित बना सकती है। इसलिए जरूरी है कि एयरलाइंस और सरकारें AI टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ाएं और इसे ट्रेनिंग, मेंटेनेंस और सेफ्टी में अच्छे से लागू करें। 

पीएम मोदी ने जताया शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विमान हादसे को दिल दहला देने वाली घटनाबताया। उन्होंने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने इस घटना से  प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मदद का भरोसा दिलाया। 

कैसे हुआ हादसा 

एयर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। उड़ान भरने के 5 मिनट के अंदर ही विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया और वह BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरकर क्रैश हो गया। 

राहत-बचाव कार्य 

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। गांधीनगर से 90 कर्मियों की तीन टीमें और वडोदरा से तीन अतिरिक्त टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। 

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस देश में बैन होगा WhatsApp-Telegram, जानें वजह
Previous Story

इस देश में बैन होगा WhatsApp-Telegram, जानें वजह

मिलिए-इंडिया-की-पहली-AI-ट्रैवल-क्वीन-से-देखते-ही-‘प्यार-हो-जाएगा
Next Story

मिलिए इंडिया की पहली AI ट्रैवल क्वीन से, देखते ही ‘प्यार’ हो जाएगा

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss