Ahmedabad Plane Crash: Air India ने बदली DP, क्या AI बनेगा उड़ानों का रखवाला?

7 mins read
308 views
June 12, 2025

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। 

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान के क्रैश होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। 

एयर इंडिया ने बदली प्रोफाइल फोटो 

इस दुखद घटना के बाद एयर इंडिया ने अपना X का प्रोफाइल फोटो को काले रंग में बदल दिया है। कंपनी की ओर से इस हादसे पर संवेदना और दुख प्रकट करने के लिए काली तस्वीर लगाई गई है। 

PHOTO INSERT BLACK PROFILE X 

AI और एविएशन सेफ्टी 

प्लेन क्रैश जैसे हादसे ने एक बार फिर इस सवाल को सामने लाते हैं कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हवाई यात्रा को और सुरक्षित बना सकता है? तो बता दें कि AI का इस्तेमाल आज एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टेक्निकल चेक्स और फ्लाइट रूट प्लानिंग जैसी कई चीजों में किया जा रहा है।  

फ्लाइट टेक्नोलॉजी में AI की मदद से इंजन की परफॉर्मेंस को रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सकता है। इससे छोटी-छोटी तकनीकी खराबियों को पहले ही पकड़ा जा सकता है, जिससे बड़े हादसे को टाला जा सकता है। 

AI आधारित सिस्टम पायलट को मौसम की जानकारी, ऊंचाई में बदलाव और सामने आने वाले खतरे पहले ही बता सकते हैं। कई नए विमानों में AI से लैस ऑटो-पायलट टेक्नोलॉजी है, जो आपात स्थिति में पायलट की मदद कर सकती है। 

हालांकि, एक्सपर्ट कहते हैं कि AI तकनीक अभी भी मानव निगरानी के बिना पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है, लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह भविष्य में हवाई यात्राओं को और ज्यादा सुरक्षित बना सकती है। इसलिए जरूरी है कि एयरलाइंस और सरकारें AI टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ाएं और इसे ट्रेनिंग, मेंटेनेंस और सेफ्टी में अच्छे से लागू करें। 

पीएम मोदी ने जताया शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विमान हादसे को दिल दहला देने वाली घटनाबताया। उन्होंने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने इस घटना से  प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मदद का भरोसा दिलाया। 

कैसे हुआ हादसा 

एयर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। उड़ान भरने के 5 मिनट के अंदर ही विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया और वह BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरकर क्रैश हो गया। 

राहत-बचाव कार्य 

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। गांधीनगर से 90 कर्मियों की तीन टीमें और वडोदरा से तीन अतिरिक्त टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। 

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस देश में बैन होगा WhatsApp-Telegram, जानें वजह
Previous Story

इस देश में बैन होगा WhatsApp-Telegram, जानें वजह

मिलिए-इंडिया-की-पहली-AI-ट्रैवल-क्वीन-से-देखते-ही-‘प्यार-हो-जाएगा
Next Story

मिलिए इंडिया की पहली AI ट्रैवल क्वीन से, देखते ही ‘प्यार’ हो जाएगा

Latest from Latest news

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss