भारत में बैन हुए ULLU- ALTT समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट, सामने आई लिस्ट

5 mins read
581 views
भारत में बैन हुए ULLU- ALTT समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट, सामने आई लिस्ट
July 25, 2025

इन ऐप्स पर बोल्ड कंटेट को लेकर पहले भी कस्टमर्स शिकायत करते थे। इसके अलावा कोर्ट नोटिस और मंत्रालय की आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट्स भी आती रही थीं 

Govt Bans OTT Platform: भारत सरकार ने 25 ऐप्स और वेबसाइट्स को देश में बैन कर दिया है। इस लिस्ट में कई फेमस ऐप्स के नाम शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को आदेश दिया है कि यह सभी वेबसाइट और ऐप्स को तत्काल रुप से ब्लॉक कर दिया जाए। 

सरकार ने क्यों उठाया यह कदम? 

इनमें से कई प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर बोल्ड कंटेट पर काम कर रहे थे। इनका कंटेंट दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स से काफी अलग और एडल्ट थीम पर बेस्ड था। इन ऐप्स पर बोल्ड कंटेट को लेकर पहले भी कस्टमर्स शिकायत करते थे। इसके अलावा कोर्ट नोटिस और मंत्रालय की आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट्स भी आती रही थीं। मगर इसके खिलाफ कई सख्त कार्रवाई नहीं होती थी। यह पहली बार है जब सरकार ने इस लेवल की बड़ी कार्रवाई की है। 

बैन होने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 25 प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा है लिस्ट सामने आ गई है। 

  • ULLU 
  • ALTT 
  • Desiflix 
  • Big Shots App 
  • Boomex 
  • Navarasa Lite 
  • Gulab App 
  • Kangan App 
  • Bull App 
  • Jalva App 
  • Wow Entertainment 
  • Look Entertainment 
  • Hitprime 
  • Feneo 
  • ShowX 
  • Sol Talkies 
  • Adda TV 
  • HotX VIP 
  • Hulchul App 
  • MoodX 
  • NeonX VIP 
  • Fugi 
  • Mojflix 
  • Triflicks 

इन ऐप्स ने किन कानूनों का किया उल्लंघन? 

  • Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 की धारा 294:  सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतों से जुड़ी है। 
  • Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 की धारा 4महिलाओं की आपत्तिजनक प्रस्तुति पर रोक लगाती है। 
  • इसके अलावा, IT Act की धारा 79(3)(b) के अनुसार, यदि कोई इंटरमीडियरी नोटिस मिलने के बाद भी आपत्तिजनक कंटेट नहीं हटाता है तो उसे कानूनी सुरक्षा नहीं मिलती। 
  • IT Rules, 2021 के Rule 3(1)(d) के अनुसार, ऐसा कंटेट जो देश की सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर या शालीनता के खिलाफ हो तो उसे पब्लिश करना मना होता है। 
  • Rule 7 के अंतर्गत सरकार को यह अधिकार है कि वह ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर और सख्त कार्रवाई करे जो नियमों का पालन नहीं करते। 

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/airtel-launched-iptv-service-in-2000-cities/ 

https://hindi.analyticsinsight.net/apps/free-movies-on-disney-plus-hotstar-without-no-subscription-recharge/ 

भारत सरकार की यह सख्त कार्रवाई दिखाती है कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड और असंवैधानिक कंटेंट को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। आम जनता की शिकायतों और कानूनों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!
Previous Story

Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज
Next Story

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज

Latest from Tech News

छोटा अपडेट, बड़ा असर...आ गया iOS 26 में घांसू फीचर...फटाफट देखें

छोटा अपडेट, बड़ा असर…आ गया iOS 26 में घांसू फीचर…फटाफट देखें

Apple iOS26 Reminders: Apple ने iOS 26 के साथ Reminders ऐप को सिर्फ एक टू-डू लिस्ट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ट्रैवल-फ्रेंडली प्लानिंग टूल बना दिया है। iOS 26.2 में शामिल एक नया लेकिन कम चर्चा में
अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in
Prompt-Injection

Prompt Injection कैसे बन सकता है यूजर्स के लिए खतरा?

Openai AI Browser Security: AI टेक्नोलॉजी तेजी से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। अब ऐसे AI एजेंट्स आ चुके हैं जो इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं, लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, स्क्रॉल कर सकते हैं और यूजर की तरफ से काम भी कर सकते हैं। OpenAI का नया सिस्टम ChatGPT Atlas Agent Mode भी ऐसा ही एक ब्राउजर बेस्ड AI है, जो डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है, लेकिन इस स्मार्ट तकनीक के पीछे एक गंभीर सुरक्षा चिंता भी छुपी है, जिसे OpenAI ने खुद खुलकर स्वीकार किया है।  AI ब्राउजर एजेंट्स इंटरनेट चलाने में मदद तो करते हैं, लेकिन OpenAI ने खुद इनके सिक्योरिटी जोखिम को लेकर चेतावनी दी है, जानिए Prompt Injection क्या है और यह यूजर्स के लिए क्यों खतरनाक हो सकता है।  सुरक्षित नहीं हैं AI ब्राउजर  OpenAI का कहना है कि चाहे AI कितना भी स्मार्ट क्यों न हो, ऐसे ब्राउजर एजेंट्स को पूरी तरह सुरक्षित बनाना बेहद मुश्किल है। इसकी सबसे बड़ी वजह Prompt Injection Attack है। कंपनी इसे एक लॉन्ग टर्म AI सिक्योरिटी चैलेंज मानती है और यह भी मानती है कि साइबर हमलावर पहले से ही इन AI सिस्टम्स को गुमराह करने के तरीके खोज रहे हैं।  Prompt Injection क्या होता है?  Prompt Injection एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी वेबसाइट, ईमेल, PDF, डॉक्युमेंट या कैलेंडर इनवाइट के अंदर छुपे हुए निर्देश डाले जाते हैं। AI इन छुपे मैसेज को असली कमांड समझ लेता है और यूजर के आदेशों को नजरअंदाज करके हमलावर की बात मान लेता है।  इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है?  OpenAI के मुताबिक, अगर ऐसा हमला सफल हो जाए तो AI एजेंट प्राइवेट ईमेल आगे भेज सकता है, बिना अनुमति पैसे ट्रांसफर कर सकता है, पर्सनल फाइल्स लीक कर सकता है, गलत या अफवाह वाले मैसेज लिख सकता है और ऑफिस के टूल्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है जैसे काम कर सकता है।  READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?  इस खतरे से खुद कैसे लड़ रहा है OpenAI?  OpenAI सिर्फ खतरे नहीं बता रहा है। दरअसल, कंपनी ने खुद एक AI रेड टीम अटैकर सिस्टम बनाया है। यह सिस्टम हैकर की तरह सोचता है और बार–बार AI ब्राउजर पर हमला करने की कोशिश करता है। यह अटैकर AI

Don't Miss