NYSE पर लिस्टिंग के बाद Twenty One Capital के शेयर 20% गिरे

8 mins read
14 views
December 10, 2025

Twenty One Capital Stock: अमेरिका की नई Bitcoin केंद्रित पब्लिक कंपनी Twenty One Capital ने शेयर बाजार में कदम तो रख लिया है, लेकिन इसकी शुरुआत निवेशकों को खास भरोसा नहीं दिला सकी। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के 24 घंटे के भीतर लगभग 20% गिर गए, जिससे यह साफ हो गया कि मौजूदा समय में निवेशक क्रिप्टो से जुड़ी नई कंपनियों को लेकर ज्यादा सतर्क हो चुके हैं।

लिस्टिंग के 24 घंटे के भीतर शेयर करीब 20% टूट गए। Bitcoin होल्डिंग मजबूत है, लेकिन निवेशक कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत

Twenty One Capital ने मंगलवार को Cantor Equity Partners नाम की SPAC कंपनी के साथ मर्जर के बाद ट्रेडिंग शुरू की। लिस्टिंग के दिन शेयर 10.74 डॉलर पर खुले, जबकि इससे पहले Cantor Equity Partners का शेयर 14.27 डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को ट्रेडिंग खत्म होने तक XXI का शेयर 11.42 डॉलर पर पहुंच गया, जो एक ही दिन में 19.97% की गिरावट दर्शाता है। हालांकि, आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में थोड़ी राहत मिली और शेयर 4.38% बढ़कर 11.92 डॉलर तक पहुंच गए। इस भाव पर कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 4 डॉलर अरब रहा।

बड़े निवेशकों का मिला साथ

Twenty One Capital को शुरुआत से ही नामी निवेशकों का समर्थन मिला है। इसमें Tether, Bitfinex, SoftBank Group और Cantor Fitzgerald जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी के CEO और को-फाउंडर जैक मॉलर्स हैं, जिन्हें Bitcoin की दुनिया में एक जाना-माना चेहरा माना जाता है। मॉलर्स का कहना है कि NYSE पर लिस्ट होना सिर्फ एक कंपनी की उपलब्धि नहीं, बल्कि Bitcoin को ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में मजबूत जगह दिलाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

कंपनी के पास कितनी Bitcoin संपत्ति?

Twenty One Capital फिलहाल 43,514 Bitcoin अपने पास रखती है। मौजूदा कीमत के हिसाब से इसकी वैल्यू करीब 3.9 डॉलर से 4 अरब डॉलर के बीच आंकी जा रही है। BitcoinTreasuries.NET के अनुसार, यह कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डर है। इससे आगे केवल MARA Holdings और Strategy मौजूद हैं।

READ MORE: Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार

सिर्फ Bitcoin होल्डिंग से ज्यादा की योजना

हालांकि, कंपनी खुद को केवल Bitcoin रखने वाली फर्म मानकर चलने के पक्ष में नहीं है। जैक मॉलर्स ने बताया कि उनका लक्ष्य Bitcoin के इर्द-गिर्द एक पूरा बिजनेस खड़ा करना है। कंपनी भविष्य में ब्रोकरेज, लेंडिंग, क्रेडिट और एक्सचेंज सर्विसेज जैसे प्रोडक्ट्स लाने की योजना बना रही है, लेकिन फिलहाल न तो कोई एक्टिव रेवेन्यू मॉडल शुरू हुआ है और न ही इसकी कोई स्पष्ट टाइमलाइन सार्वजनिक की गई है।

निवेशकों की चिंता कहां है?

यही अनिश्चितता शुरुआती ट्रेडिंग में कंपनी पर भारी पड़ती दिखी। निवेशक अब उन कंपनियों से सावधान हो गए हैं जो केवल Bitcoin की कीमत पर आधारित हैं और जिनके पास मजबूत बिजनेस मॉडल साफ तौर पर सामने नहीं आते। पिछले कुछ महीनों में Bitcoin की कीमत में भी दबाव देखने को मिला है। अक्टूबर के हाई से Bitcoin अब करीब 30% नीचे आ चुका है। इसका असर सीधे उन स्टॉक्स पर पड़ा है, जिनका प्रदर्शन Bitcoin से जुड़ा हुआ है।

READ MORE: ट्रंप से जुड़ी ABTC के शेयर मिनटों में हुए आधे

क्रिप्टो लिस्टिंग के लिए मुश्किल समय

Twenty One Capital की लिस्टिंग ऐसे वक्त हुई है जब क्रिप्टो सेक्टर में नए IPO और SPAC डील्स के लिए माहौल ज्यादा अनुकूल नहीं है। इस साल की शुरुआत में Bitcoin की तेजी के दौरान निवेशकों का मूड काफी सकारात्मक था, लेकिन कीमतों में गिरावट, ऊंची ब्याज दरें और नियामकीय अनिश्चितता ने माहौल बदल दिया। Coinbase, Bitcoin माइनर्स और अन्य क्रिप्टो कंपनियों के शेयरों में भी हाल के महीनों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब मिनटों में होगा Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर…जाने यहां

GTA Online में आज लॉन्च हुआ Mansions DLC
Next Story

GTA Online में आज लॉन्च हुआ Mansions DLC

Latest from Stock Market

Don't Miss