भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप कार्यक्रम 3-5 अप्रैल को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
Startup Mahakumbh 2025: दिल्ली में एक बार फिर स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के लिए देश का सबसे बड़ा आयोजन Startup Mahakumbh 2025 होने जा रहा है। 3 से 5 अप्रैल तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस इवेंट में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की ताकत और संभावनाओं को दिखाया जाएगा। इस आयोजन का मकसद Startup india @ 2047 के विजन को आगे बढ़ाना है, जिसे DPIIT का समर्थन मिला है।
Startup Mahakumbh क्या है?
यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक मंच पर लाने वाला अनोखा इवेंट है, जहां Startup को ग्लोबल इन्वेस्टर्स, इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स के साथ नेटवर्किंग और ग्रोथ के मौके मिलेंगे। इसे FICCI, ASSOCHAM, IVCA, NASSCOM और बूटस्ट्रैप एडवाइजरी और फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जबकि SIDBI, GEM, ECGC और DPIIT स्टार्टअप इंडिया भी इसका हिस्सा हैं।
पहले संस्करण की शानदार सफलता
Startup Mahakumbh का पहला संस्करण जबरदस्त हिट रहा था। इसमें 48,581 से ज्यादा बिजनेस प्रोफेशनल्स शामिल हुए थे और 1,306 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन को पेश किया था। देश के 26 से ज्यादा राज्यों और 14 से ज्यादा देशों के यूनिकॉर्न्स और सूनिकॉर्न्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था। 300 से ज्यादा इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स भी इस मंच का हिस्सा बने। इसके अलावा, 200 से ज्यादा एंजल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और फैमिली ऑफिसेज ने भी स्टार्टअप्स को निवेश और ग्रोथ के नए अवसर दिए थे।
कौन-कौन से सेक्टर होंगे शामिल?
इस बार इवेंट और भी बड़ा होने जा रहा है, जहां अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सेक्टर्स को एक मंच पर लाया जाएगा, जिनमें शामिल हैं। इनमें AI, Deeptech और Cybersecurity, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक और क्लाइमेट टेक, फिनटेक, D2C, गेमिंग और स्पोर्ट्स, B2B और प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस टेक, मोबिलिटी शामिल है। हर सेक्टर के लिए स्पेशल पवेलियन बनाया जाएगा, जहां स्टार्टअप्स को अपने इनोवेटिव आइडियाज और प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। साथ ही, यहां एक्सपर्ट कॉन्फ्रेंस, मास्टरक्लास, पिचिंग सेशन्स और राउंडटेबल डिस्कशंस भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे भारतीय स्टार्टअप्स को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिलेगी।