अब X बताएगा प्रोफाइल का हर राज़, जानिए नए फीचर्स की ताकत

7 mins read
28 views
November 24, 2025

X New Feature: टेक जगत में एलन मस्क की कंपनी X एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया एक नया फीचर। इस फीचर्स के अपडेट होते ही कमाल के रिएक्शन यूजर्स की ओर से आने शुरू हो हो गए हैं। X ने इस फीचर को About This Account नाम दिया है। यह फीचर यूजर्स की प्रोफाइल से जुड़ी कई अहम जानकारियों को सामने लाने का काम करेगा। X का दावा है कि इससे Fake Account अकाउंट्स, बॉट्स और एआई आधारित गतिविधियों की पहचान आसान होगी और प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ेगी।

अब X करेगा आपका डिजिटल पर्दाफाश!  ऐसा है दमदार नया फीचर  कि फर्जी अकांउट वाले की उड़ा दी है आंखों के नींद..जानिए कैसे

इस नए फीचर्स को क्यों लाया गया?

ज्यादा नहीं पिछले महीने अक्टूबर में ही X के हेड ऑफ प्रोडक्ट निकिता बियर ने इसका पहला डेमो दिखाया था। उन्होंने बताया था कि इसका उद्देश्य यूजर्स को पर्याप्त डेटा देकर उन्हें खुद तय करने में सक्षम बनाना है कि सामने वाला अकाउंट कितना सही और भरोसेमंद है और कितना गलत है। उन्होंने खुद एक उदाहरण पेश करते हुए कहा था कि यदि कोई अकाउंट खुद को अमेरिका का बताता हो लेकिन उसकी लोकेशन किसी और देश की दिखाई दे, तो उसकी मंशा संदिग्ध मानी जा सकती है। यानी स्पष्ट है फर्जी प्रोफाइल पर शिकंजा करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

ऐसे करें फीचर्स उपयोग

अगर उक्त बातों की जानकारी के बाद इस फीचर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो यूजर्स वेब या मोबाइल ऐप पर अपनी प्रोफाइल के Joined सेक्शन पर टैप करके इस पेज को खोल सकते हैं। यहां अकाउंट से जुड़े सभी विवरण एक साथ देखे जा सकते हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से यूजर्स About This Account पैनल उनके प्रोफाइल पर दिखाई देने की बातें कर रहे हैं। वहीं  X की ओर से कहा गया था कि पारदर्शिता के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए 72 घंटे के भीतर यह अपडेट अपडेट कर दिया जाएगा।

READ MORE:  अगर आपके पास भी हैं ये 2 खूबियां तो… Instagram CEO का खुलासा

फीचर्स का लाभ पहले किसको?

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर अभी सभी प्रोफाइल्स पर उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में यूजर्स केवल अपने अकाउंट की जानकारी देख पा रहे हैं। माना जा रहा है कि X पहले यूजर्स को मौका दे रहा है कि वे अपनी जानकारी की जांच कर लें और जरूरत हो तो Privacy settings में भी बदलाव कर सकें तो कर लें। साथ ही, यूजर्स अपनी लोकेशन को देश के स्तर पर दिखाएं या किसी व्यापक रीजन के रूप में सेट करें के तौर विकल्प दिए गए हैं। Instagram पर पहले से ऐसा फीचर मौजूद है, और अब X भी पारदर्शिता बढ़ाने की ओर अपना डेग बढ़ा दिया है।  X अपने आपको एक जिम्मेदार प्लेटफॉर्म के तौर प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा है।

READ MORE: इस मॉडल में है कमाल का फीचर्स, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं झांक पाएगा स्क्रीन

पारदर्शिता और गोपनीयता पर फोकस

यह नया फीचर जहां एक ओर असली और नकली अकाउंट्स में अंतर करने में मदद करेगा, वहीं दूसरी ओर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा और गोपनीयता पर अधिक नियंत्रण भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Nokia का बड़ा फैसला, अमेरिका में 4 अरब डॉलर का निवेश

Next Story

Gemini 3 लॉन्च के बाद लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

Latest from Social Media

Don't Miss