YouTube ने लॉन्च किया ‘Shorts Timer’, बढ़ेगी वीडियो देखने समझदारी

5 mins read
30 views
October 24, 2025

YouTube Shorts Timer: YouTube अब अपने यूजर्स की स्क्रीन टाइम की आदतों को सुधारने के लिए नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने Shorts Timer नाम का एक नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से यूजर यह तय कर सकेंगे कि वह दिनभर में कितनी देर तक YouTube Shorts देखना चाहते हैं।

YouTube ने लॉन्च किया Shorts Timer फीचर, जो यूजर्स को डूमस्क्रोलिंग की लत से बचाने और डिजिटल वेल-बीइंग को बढ़ावा देने में मदद करेगा। अब हर दिन तय करें कितना समय देखना है शॉर्ट्स।

समय पूरा होते ही रुकेगा वीडियो स्ट्रीमिंग

रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर यूजर्स को अपने शॉर्ट्स देखने का समय सीमित करने की सुविधा देता है। जब यूजर द्वारा सेट किया गया समय पूरा हो जाएगा तो YouTube अपने आप Shorts को रोक देगा और स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाएगा। इस नोटिफिकेशन में यूजर को बताया जाएगा कि उनका आज का देखने का समय पूरा हो चुका है।

डूमस्क्रोलिंग की लत पर लगेगा ब्रेक

यह फीचर खास तौर पर ‘डूमस्क्रोलिंग’ की आदत को रोकने के लिए बनाया गया है। आजकल लोग छोटे-छोटे, तेज और लगातार आने वाले वीडियोज देखते-देखते घंटों बिता देते हैं। कई बार उन्हें एहसास तक नहीं होता कि उन्होंने कितना वक्त गंवा दिया। यही कारण है कि YouTube अब यूजर्स को उनके समय के प्रति जागरूक बनाने की कोशिश कर रहा है।

READ MORE: YouTube Shopping भारत में बढ़ा, Nykaa और Purplle बने पार्टनर

डिजिटल वेल-बीइंग की दिशा में कदम

YouTube ने बताया कि Shorts Timer उसका Digital Well-being Program का हिस्सा है। इससे पहले भी कंपनी ने Take a Break और Bedtime Reminder जैसे फीचर लॉन्च किए थे जो यूजर्स को आराम करने या सोने की याद दिलाते हैं। हालांकि, वह फीचर्स यूजर की इच्छा पर टाले जा सकते थे, लेकिन नया Shorts Timer फीचर तय समय के बाद सीधे वीडियो रोक देगा, जिससे स्क्रीन टाइम पर सख्त नियंत्रण संभव होगा।

READ MORE: YouTube क्रिएटर्स के लिए Good News! Shorts में आया नया AI टूल

जल्द जुड़ेगा पैरेंटल कंट्रोल फीचर

फिलहाल, यह फीचर केवल व्यक्तिगत यूजर्स के लिए है लेकिन YouTube जल्द ही इसका पैरेंटल वर्जन भी लॉन्च करेगा, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के Shorts देखने के समय को सीमित कर सकेंगे। भविष्य में आने वाला यह फीचर अपने-आप समय की सीमा लागू करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन
Previous Story

यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन

Next Story

OpenAI ने खरीदी Sky वाली कंपनी, ChatGPT होगा और स्मार्ट होगा

Latest from Social Media

Don't Miss