क्या है Truth Social? जिसे PM मोदी ने किया ज्वाइन

5 mins read
774 views
PM Modi joined Truth Social
March 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लेटफॉर्म Truth Social को ज्वाइन किया है। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में इस मंच पर आने को लेकर खुशी जाहिर की हैं।

Truth Social : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में Truth Social नाम के एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह प्लेटफॉर्म अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व में है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social तब लॉन्च किया था, जब जैक डोर्सी ने उनका X अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। इस वजह से इसे ट्विटर का एक विकल्प या clone भी माना जाता है।

अगर आप प्रधानमंत्री मोदी को Truth Social पर फॉलो करना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है। यहां हमआपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताएंगे, जिससे आप उन्हें आसानी से फॉलो कर सकते हैं।

Truth Social और Facebook में क्या है अंतर?

Truth Social Facebook और Twitter से काफी अलग है, जहां Facebook Meta के स्वामित्व में है। वहीं, X के मालिक एलन मस्क हैं। Truth Social के मालिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को free speech को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया था।

सेंसरशिप और कंटेंट मॉडरेशन में अंतर

Facebook पर कंटेंट मॉडरेशन के सख्त नियम लागू होते हैं। गलत जानकारी, अभद्र भाषा या भड़काऊ कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। दूसरी ओर, Truth Social उन लोगों के लिए एक मंच है, जो मानते हैं कि मेन स्ट्रीम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप ज्यादा की जाती है और उनके विचारों को दबाया जाता है।

यूजरबेस और लोकप्रियता में फर्क

Facebook के दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके मुकाबले, Truth Social का यूजरबेस काफी छोटा है और इसे ज्यादातर अमेरिकी दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोग इस्तेमाल करते हैं।

कमाई का तरीका

Facebook अपनी कमाई के लिए विज्ञापनों पर निर्भर करता है और यूजर्स के डाटा का विश्लेषण करके टारगेटेड ऐड दिखाता है। दूसरी ओर, Truth Social अभी अपने कमाई के मॉडल को विकसित कर रहा है और फिलहाल इसकी आय का बड़ा हिस्सा निवेशकों और डोनेशन पर टिका हुआ है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Getty Images
Previous Story

फोटो से वॉटरमार्क हटा रहा Google का AI model

Union Minister Ashwini Vaishnav
Next Story

कंटेट क्रिएटर्स को सरकार देगी पैसा, बनाया अरबों का फंड

Latest from Latest news

BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss