Instagram-Facebook के बाद Snapchat से भी होंगे मालामाल

4 mins read
36 views
Snapchat video
April 20, 2025

आप Snapchat पर streaks बनाते हैं और उस पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन क्या आप कमाई नहीं कर रहे हैं? तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

Earn Money From Snapchat: आजकल Instagram और Facebook से कई लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता कि Snapchat से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आजकल की युवा पीढ़ी इस ऐप पर काफी एक्टिव रहती है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि इसका यूज कमाई के लिए कैसे किया जाए। अगर आप भी Snapchat यूज करते हैं, तो अब सिर्फ मजे के लिए नहीं, बल्कि रोज हजारों रुपये तक कमा सकते हैं।

Snapchat कैसे काम करता है?

Snapchat का सबसे खास फीचर है Snaps। यानी फोटो या वीडियो जो कुछ सेकंड में गायब हो जाते हैं। आप Snap में फिल्टर, म्यूजिक, टेक्स्ट, स्टिकर वगैरह जोड़ सकते हैं और इसे दोस्तों या पब्लिक के साथ शेयर कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा रिवॉर्ड?

अगर आप Snapchat से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Spotlight आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। यहां आप अपनी सबसे बढ़िया वीडियो Snap डालकर रिवॉर्ड जीत सकते हैं।

  • बेस्ट वीडियो Snap बनाएं

सबसे पहले कोई क्रिएटिव, मज़ेदार या ट्रेंडिंग टॉपिक पर Snap बनाएं। इसमें आपका टैलेंट, यूनिक आइडिया या कुछ नया होना चाहिए।

  • Spotlight पर अपलोड करें

इस Snap को Spotlight सेक्शन में अपलोड करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सकें।

  • Engagement बढ़ाएं

आपका Snap जितना ज्यादा लोगों को पसंद आएगा, उतना ज्यादा Engagement (Likes, Views, Shares) मिलेगा।

  • Crystals Award मिलेगा

अगर आपका कंटेंट अच्छा परफॉर्म करता है, तो Snapchat आपको Crystals देता है। यह एक तरह का रिवॉर्ड है जिसे आप बाद में पैसों में रिडीम कर सकते हैं।

यदि आप Spotlight से कोई Snap हटाते हैं, तो आप एलिजिबल नहीं हैं। यानी कि अगर आप कोई Snap हटाते हैं, तो आपको कोई भुगतान नहीं मिलेगा और आप उसका दावा नहीं कर सकते। Snapchatters किसी Snap को सबमिट करने के 28 दिनों के अंदर उसके लिए कई रिवार्ड हासिल कर सकते हैं, बशर्ते कि आपका सबमिशन लाइव हो।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UPI payment
Previous Story

PhonePe का धमाकेदार फीचर! अब होगा UPI पेमेंट

Latest from Instagram

Don't Miss